BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 अगस्त, 2008 को 12:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हॉकी खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम

बीजिंग ओलंपिक में भारत की ओर से 57 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इन सदस्यों में हॉकी टीम के खिलाड़ी नहीं हैं क्योंकि ओलंपिक के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफ़ाई भी नहीं कर पाई है.

ओलंपिक में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा पदक भारतीय हॉकी टीम ने जीते हैं. लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि हॉकी टीम के बिना भी भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पाएँगे.

अधिकारियों की मानें तो भारतीय निशानेबाज़, तीरंदाज़, मुक्केबाज़ और टेनिस खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने उम्मीद जताई है कि भारतीय खिलाड़ी इस ओलंपिक में पदक ज़रूर जीतेंगे.

 हमारे निशानेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बीजिंग ओलंपिक में अपना कारनामा दिखाने को बेताब हैं. हमें मुक्केबाज़ों और तीरंदाज़ों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा भी अपने प्रदर्शन से लोगों को चकित कर सकते हैं
सुरेश कलमाडी

उन्होंने कहा, "हमारे निशानेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बीजिंग ओलंपिक में अपना कारनामा दिखाने को बेताब हैं. हमें मुक्केबाज़ों और तीरंदाज़ों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा भी अपने प्रदर्शन से लोगों को चकित कर सकते हैं."

एक ओर तो भारत ओलंपिक की मेज़बानी का दावा कर रहा है तो दूसरी ओर अभी तक व्यक्तिगत रूप से सिर्फ़ चार भारतीय खिलाड़ियों ने ही पदक जीते हैं. पहली बार 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में पहलवान के जाधव ने पदक जीता था.

पिछले तीन ओलंपिक के दौरान हर ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने एक-एक पदक जीते हैं. वर्ष 1996 में लिएंडर पेस ने कांस्य पदक जीता था. 2000 के सिडनी ओलंपिक में महिला भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था.

जबकि 2004 के एथेंस ओलंपिक में निशानेबाज़ राज्यवर्धन सिंह राठौर ने रजत पदक जीता था. ट्रैप शूटिंग में विश्व चैम्पियन मानवजीत सिंह संधू ने भी उम्मीद जताई है कि भारत इस ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेगा.

लिएंडर पेसओलंपिक में भारतीय
ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने वालों का लेखा-जोखा.
ओलंपिकओलंपिक का इतिहास
वर्ष 1896 से शुरू हुए ओलंपिक खेलों के सफ़र पर डालते हैं एक नज़र
भारतीय क्रिकेट प्रशंसककहीं देर ना हो जाए..
क्रिकेट इस समय ख़तरनाक रास्ते पर है. ये बात समझने में देर ना हो जाए.
ओलंपिकग़रीबी खेल की
भारत ओलंपिक खेलों में पदक जीतने के मामले में क्यों इतना ग़रीब है?
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट सेंसरशिप पर तकरार जारी
02 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
बीजिंग नहीं जा सकेंगे इराक़ी एथलीट
24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
ओलंपिक में ड्रग टेस्ट पर चिंता
21 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
'बीजिंग प्रदूषण परीक्षण में विफल'
08 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
ल्हासा से गुज़री ओलंपिक मशाल
21 जून, 2008 | खेल की दुनिया
'कोई नहीं रोक सकता ओलंपिक मशाल'
08 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>