|
हॉकी खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीजिंग ओलंपिक में भारत की ओर से 57 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इन सदस्यों में हॉकी टीम के खिलाड़ी नहीं हैं क्योंकि ओलंपिक के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफ़ाई भी नहीं कर पाई है. ओलंपिक में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा पदक भारतीय हॉकी टीम ने जीते हैं. लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि हॉकी टीम के बिना भी भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पाएँगे. अधिकारियों की मानें तो भारतीय निशानेबाज़, तीरंदाज़, मुक्केबाज़ और टेनिस खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने उम्मीद जताई है कि भारतीय खिलाड़ी इस ओलंपिक में पदक ज़रूर जीतेंगे. उन्होंने कहा, "हमारे निशानेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बीजिंग ओलंपिक में अपना कारनामा दिखाने को बेताब हैं. हमें मुक्केबाज़ों और तीरंदाज़ों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा भी अपने प्रदर्शन से लोगों को चकित कर सकते हैं." एक ओर तो भारत ओलंपिक की मेज़बानी का दावा कर रहा है तो दूसरी ओर अभी तक व्यक्तिगत रूप से सिर्फ़ चार भारतीय खिलाड़ियों ने ही पदक जीते हैं. पहली बार 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में पहलवान के जाधव ने पदक जीता था. पिछले तीन ओलंपिक के दौरान हर ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने एक-एक पदक जीते हैं. वर्ष 1996 में लिएंडर पेस ने कांस्य पदक जीता था. 2000 के सिडनी ओलंपिक में महिला भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था. जबकि 2004 के एथेंस ओलंपिक में निशानेबाज़ राज्यवर्धन सिंह राठौर ने रजत पदक जीता था. ट्रैप शूटिंग में विश्व चैम्पियन मानवजीत सिंह संधू ने भी उम्मीद जताई है कि भारत इस ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट सेंसरशिप पर तकरार जारी02 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया बीजिंग नहीं जा सकेंगे इराक़ी एथलीट24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक में ड्रग टेस्ट पर चिंता21 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'बीजिंग प्रदूषण परीक्षण में विफल'08 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया ल्हासा से गुज़री ओलंपिक मशाल21 जून, 2008 | खेल की दुनिया पेस-भूपति ओलंपिक में साथ खेलेंगे03 जून, 2008 | खेल की दुनिया मज़ाक बन गई है ओलंपिक की तैयारी31 मई, 2008 | खेल की दुनिया 'कोई नहीं रोक सकता ओलंपिक मशाल'08 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||