|
बीजिंग नहीं जा सकेंगे इराक़ी एथलीट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ यानी आईओसी ने बीजिंग में हो रहे ओलंपिक खेलों में इराक़ के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध की घोषणा कर दी है. संघ के ताज़ा फैसले के बाद अब इराक़ के सात एथलीट बीजिंग में आठ अगस्त से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने इराक़ी एथलीटों पर प्रतिबंध का फैसला लेते हुए कहा है कि सरकार और राजनीतिक प्रभाव में आने के बाद नियमानुसार इराक़ के ओलंपिक संघ की वैधता समाप्त हो जाती है. ऐसे में वहाँ के खिलाड़ियों को ओलंपिक में हिस्सा लेने की इजाज़त नहीं दी जा सकती है. ओलंपिक संघ ने इराक़ की सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश की ओलंपिक समिति में दखल दिया है इसी वजह से उनके खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. सरकारी दखल पिछले दिनों इराक़ की सरकार ने देश की ओलंपिक समिति से कई लोगों को हटाते हुए उनकी जगह पर अपने लोगों को नियुक्त कर दिया था. इसके बाद से ही इराक़ में ओलंपिक समिति में राजनीतिक दखल को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे. इराक़ी एथलीटों पर इस ताज़ा प्रतिबंध के फ़ैसले पर खेद व्यक्त करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की एक प्रवक्ता ने कहा कि वो इस बात से दुखी हैं कि इराक़ के खिलाड़ी इस बार ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि काश इराक़ के एथलीट उस देश का प्रतिनिधित्व ओलंपिक खेलों में कर पाते जो कि अब स्वतंत्र है और अपने लोकतंत्र को स्थापित करने की दिशा में काम कर रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें ओलंपिक में ड्रग टेस्ट पर चिंता21 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'बीजिंग प्रदूषण परीक्षण में विफल'08 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया हज़ारों बच्चों का नाम है-ओलंपिक खेल12 जून, 2008 | खेल की दुनिया मज़ाक बन गई है ओलंपिक की तैयारी31 मई, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक मशाल इस्लामाबाद में16 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया ख़िताबी जीत से जश्न में डूबा इराक़29 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||