|
'बीजिंग प्रदूषण परीक्षण में विफल' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीजिंग में ओलंपिक खेल शुरू होने में एक महीने का समय बाक़ी है, बीबीसी ने पाया कि अब भी शहर वायु प्रदूषण के मामले में अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में विफल रहा है. जब चीन ने ओलंपिक खेलों के लिए अपना दावा पेश किया था, उस वक्त उसने कहा था कि वह वायु की गुणवत्ता के मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों को पूरा करेगा. बीबीसी ने वायु कणों की मात्रा मापनेवाले एक यंत्र से पीएम-10 नाम से जाने जानेवाला परीक्षण किया. परीक्षण में पाया गया कि बीजिंग सात दिनों में से छह दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के वायु गुणवत्ता के मानक पूरा करने में विफल रहा. इन दिनों में से एक दिन प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्तर से सात गुना ज्यादा था. इसी दौरान लंदन में भी ऐसे ही परीक्षण किए गए और पाया गया कि 2012 के ओलंपिक खेलों के स्थल पर प्रदूषण विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्तर से काफ़ी कम था. चीन का कहना है कि इसमें विफल के लिए उसके पास अब भी वक्त है. इस महीने के अंत में उसने वायु गुणवत्ता के बारे में आपात बैठकें आयोजित करने का फ़ैसला किया है. इसके तहत कारों की आवाजाही सीमित कर दी जाएगी और निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा. एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि उन्हें भरोसा है कि चीन वायु गुणवत्ता के अपने वादे को पूरा कर लेगा. लेकिन मुश्किल ये है कि ओलंपिक खेलों के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ल्हासा से गुज़री ओलंपिक मशाल21 जून, 2008 | खेल की दुनिया मज़ाक बन गई है ओलंपिक की तैयारी31 मई, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक मशाल ज़िनजियांग में17 जून, 2008 | खेल की दुनिया हज़ारों बच्चों का नाम है-ओलंपिक खेल12 जून, 2008 | खेल की दुनिया पेस-भूपति ओलंपिक में साथ खेलेंगे03 जून, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक मशाल माउंट एवरेस्ट पर08 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईओसी ने तिब्बत पर चिंता जताई07 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||