BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 जून, 2008 को 04:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ल्हासा से गुज़री ओलंपिक मशाल
ओलंपिक मशाल ल्हासा
शहर में ग्यारह किलोमीटर के रास्ते में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं
बीजिंग में अगस्त से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों की मशाल अपनी यात्रा के सबसे संवेदनशील चरण में तिब्बत की राजधानी ल्हासा से गुज़री.

ल्हासा में तीन महीने पहले चीन के शासन के विरोध में प्रदर्शन और दंगे हुए थे. मार्च में एक ओर तिब्बतियों और दूसरी ओर हान चीनी और सुरक्षा अधिकारियों के बीच कई झड़पें हुई थीं.

शहर में ग्यारह किलोमीटर के मशाल के सफ़र के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे.

ओलंपिक मशाल उठाए सफ़ेद और लाल ट्रैक-सूट पहने लोग ल्हासा की सड़कों से गुज़रे.

चीन के लिए महत्व

शहर में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता के अनुसार पत्रकारों को भी मशाल यात्रा का प्रारंभ देखने के लिए छह सुरक्षा नाकों से गुज़रना पड़ा और सड़कों पर भी उन्ही स्वयंसेवकों को आने दिया गया जिनके बारे में पहले पूछताछ की जा चुकी थी.

मशाल यात्रा दलाई लामा के ग्रीष्म ऋतु निवास से शुरु हुई और तिब्बत के पारंपरिक शासकों के महल पोटाला पेलेस पर ख़त्म हुई.

बीजिंग में स्टेडियम
बीजिंग ओलंपिक को लेकर चीन में तैयारियाँ लगभग पूरी हो गई हैं

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि चीन की सरकार के लिए ओलंपिक मशाल के वो तीन घंटे का सफ़र अत्यंत महत्वपूर्ण रहा जब वह तिब्बत में रही.

चीन ओलंपिक मशाल के शांतिपूर्ण प्रदर्शन से ये दिखाना चाहता था कि तिब्बत पूरी तरह से चीन का हिस्सा है.

जहाँ कुछ जगह पर थोड़ी सी संख्या में दर्शक दिखाई दिए वहीं उस इलाक़े के पास चार सैन्य ट्रक भी दिखे जिनमें ख़ासी संख्या में सैनिक मौजूद थे.

चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार मार्च में हुए दंगों के बाद हिरासत में लिए लगभग एक हज़ार लोगों को रिहा कर दिया गया है जबकि 116 अब भी क़ैद हैं और मकदमा शुरु होने का इंतज़ार कर रहे हैं.

चीनी बच्चानाम है- ओलंपिक खेल
चीन में चार हज़ार से अधिक बच्चों के नाम ओलंपिक खेल रखे गए हैं.
जज़्बा या पाखंड
ओलंपिक का विरोध दोहरे स्तर पर हो रहा है. एक में जज़्बा है तो दूसरे में पाखंड.
ओलंपिक मशालजली ओलंपिक मशाल
विरोध प्रदर्शन के बीच बीजिंग खेलों के लिए निकली ओलंपिक मशाल.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुरक्षा घेरे में एवरेस्ट की चोटी
24 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
चीन में फ़्रांस विरोधी प्रदर्शन
19 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
'मौजूदा संकट से उबर जाएगा ओलंपिक'
10 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
'तिब्बत में होकर रहेगी मशाल दौड़'
09 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>