BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 अप्रैल, 2008 को 13:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'तिब्बत में होकर रहेगी मशाल दौड़'
ओलंपिक मशाल 20 जून को तिब्बत पहुँचेगी
अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद चीन ने ज़ोर देकर कहा है कि ओलंपिक मशाल की दौड़ तिब्बत में भी आयोजित की जाएगी.

तिब्बत के चीन समर्थित गवर्नर ने कहा है कि वे मशाल की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ले रहे हैं और अगर किसी ने मशाल दौड़ में बाधा डालने की कोशिश की तो उसे 'कड़ी सज़ा दी जाएगी'.

उनका बयान ऐसे समय पर आया है जबकि लंदन, पेरिस के बाद अब अमरीका के सैन फ्रैंसिस्को में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

 मुझे पता है कि वे लोग मशाल दौड़ में बाधा डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन ऐसा करने वालों से हम सख़्ती से निबटेंगे
तिब्बत के गवर्नर

ओलंपिक मशाल तीन सप्ताह तक चीन में रहने के बाद 20 जून को तिब्बत की राजधानी ल्हासा पहुँचेगी.

तिब्बत के गवर्नर कियांगबा पुनकोग ने बीजिंग में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मशाल दौड़ 'सुरक्षित और सफल रहेगी'.

उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि वे लोग मशाल दौड़ में बाधा डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन ऐसा करने वालों से हम सख़्ती से निबटेंगे."

पुनकोग ने कहा, "कुछ लोग तिब्बत के नाम पर चीन विरोधी भावनाएँ भड़का रहे हैं जो सही नहीं है."

विरोध

दूसरी ओर, हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और तिब्बत की आज़ादी के समर्थक रिचर्ड गेयर ने कहा है कि चीन वहाँ मशाल दौड़ आयोजित करके जबरन यह साबित करना चाहता है कि वहाँ समाज में शांति और संतुलन है.

 उनकी योजना मशाल को तिब्बत में ले जाकर यह साबित करने की है कि वह सब कुछ ठीक है, लेकिन यह झूठी कोशिश है और तिब्बतियों के लिए यह अपमानजनक है
रिचर्ड गेयर

रिचर्ड गेयर ने कहा, "उनकी योजना मशाल को तिब्बत में ले जाकर यह साबित करने की है कि वह सब कुछ ठीक है, लेकिन यह झूठी कोशिश है और तिब्बतियों के लिए यह अपमानजनक है."

दक्षिण अफ्रीका के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आर्च बिशप डेसमंड टूटू ने दुनिया भर के नेताओं से अपील की है वे ओलंपिक के लिए चीन न जाएँ.

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रड ने तिब्बत में चीन के मानवाधिकार रिकॉर्ड की कड़ी आलोचना की और अपील की कि चीन और दलाई लामा के बीच बातचीत हो.

बीजिंग विश्वविद्यालय में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन को मानना होगा कि उस इलाक़े में मानवाधिकार की 'गंभीर समस्याएँ' हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
आईओसी ने तिब्बत पर चिंता जताई
07 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
तिब्बत पर बीजिंग ने फिर बजाई घंटी
03 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
एमनेस्टी ने चीन की कड़ी आलोचना की
02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
दलाई लामा को आगाह किया भारत ने
01 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'खेल और राजनीति को अलग रखा जाए'
01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
भूटिया ने मशाल थामने से इनकार किया
01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
आमिर थामेंगे ओलंपिक की मशाल
01 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>