BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 अप्रैल, 2008 को 07:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुरक्षा घेरे में एवरेस्ट की चोटी
एवरेस्ट के नीचे सुरक्षा चौकी
अगले महीने 10 दिनों के लिए एवरेस्ट की चोटी पर ट्रैकिंग बंद कर दी जाएगी
नेपाल में एवरेस्ट भी इन दिनों कड़े सुरक्षा घेरे में दिखाई दे रहा है. दरअसल ओलंपिक मशाल अगले महीने वहाँ पहुँचने वाली है.

ओलंपिक मशाल चीन में तिब्बत की तरफ़ से एवरेस्ट लाई जाएगी.

चीन और नेपाल दोनों को ही इस बात की आशंका है कि तिब्बत समर्थक किसी तरह से एवरेस्ट के दक्षिणी हिस्से से दाख़िल होकर कुछ परेशानी पैदा कर सकते हैं.

उधर ऑस्ट्रेलिया की राजधानी केनबेरा में हज़ारों लोगों ने ओलंपिक मशाल रिले को देखा है.

चाहे वहाँ ख़ासी बड़ी संख्या में चीन के समर्थक और विरोध जमा थे लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कुछ जगह पर ही मामूली झड़पें हुई हैं.

अतिरिक्त सुरक्षा चौकियाँ

नेपाल के नामची बाज़ार इलाक़े के शेरपा गाँव में सुरक्षा बलों तीन अतिरिक्त सुरक्षा चौकियाँ भी बना दी गई हैं. कुछ अतिरिक्त सैन्य बल भी वहाँ पहुँचाए जा रहे हैं.

 हम चाहते हैं कि ओलंपिक सफल हों. हम किसी तिब्बत समर्थक को यहाँ कोई प्रदर्शन नहीं करने देंगे
मेजर डीबी थापा, नेपाल

यहीं से एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू होती है.

मशाल की सुरक्षा देखते हुए मई के महीने में 10 दिनों तक एवरेस्ट पर ट्रैकिंग पर रोक लगा दी गई है.

एवरेस्ट से निकलने वाली नदी दूध कोशी पर सुरक्षा बल सैलानियों के सामान की गहन तलाशी ले रहे हैं.

वैसे तो ये सुरक्षा चौकी नई नहीं है लेकिन इन दिनों वहाँ बेहद कड़ाई से जाँच की जा रही है.

एवरेस्ट की चोटी
नेपाल के नामची बाज़ार इलाक़े के शेरपा गाँव में सुरक्षा बेहद कड़ी है

राष्ट्रीय उद्यान की सुरक्षा में तैनात मेजर थापा कहते हैं, "हम चाहते हैं कि ओलंपिक सफल हों. हम किसी तिब्बत समर्थक को यहाँ कोई प्रदर्शन नहीं करने देंगे."

चीन के इशारे पर सुरक्षा?

सूत्रों के मुताबिक़ नेपाल में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम चीन के इशारे पर किए जा रहे हैं.

चीन की सरकार ने कहा है कि नेपाल उन तमाम इलाक़ों में अतिरिक्त सुरक्षा चौकियाँ बनाए जहाँ से होकर मशाल को गुज़रना है.

सूत्रों का ये भी कहना है कि तक़रीबन एक महीने पहले नामची बाज़ार इलाक़े में दर्जनों चीनी अधिकारियों और एक वरिष्ठ चीनी सेना के अफ़सर को यहाँ देखा गया था.

ये सारे लोग पूरे इलाक़े की सुरक्षा का जायज़ा लेते देखे गए थे.

दरअसल, इस इलाक़े में बड़ी तादाद में तिब्बती शरणार्थी रहते हैं. मंगलवार को नेपाल पुलिस के जवानों ने इस इलाक़े में ऐलान करवाया था कि दलाई लामा के तमाम बैनरों को यहाँ से उतार लिया जाए.

प्रदर्शन की तैयारी

एवरेस्ट पर सैलानी
एवरेस्ट की चोटी पर जाने वालों के सामानों की गहन तलाशी ली जा रही है

कड़ी सुरक्षा के बावजूद नामची बाज़ार इलाक़े में रह रहे कुछ तिब्बती शरणार्थी मशाल लाए जाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं.

इलाक़े में किराने की दुकान चलाने वाले 30 साल के सोनाम ताशी का कहना है कि वो तिब्बत के लिए किसी तरह का प्रदर्शन ज़रूर करेंगे.

ताशी का परिवार तिब्बत से आकर यहाँ बसा था.

ताशी कहते हैं कि उनके नेपाली शेरपा पड़ोसी भी इन प्रदर्शनों में उनकी नैतिक तौर पर मदद करेंगे.

सुरक्षा चौकियों पर कई सैलानियों के पास से तिब्बत समर्थक बैनर-पोस्टर बरामद किए गए हैं.

माउंट एवरेस्टएवरेस्ट पर चीनी पहरा
तिब्बती प्रदर्शनकारियों के डर से चीन ने नेपाल के रास्ते एवरेस्ट की चढ़ाई रोकी
तिब्बती प्रदर्शनकारीतिब्बतियों का मार्च रुका
धर्मशाला से शुरू हुए निर्वासित तिब्बतियों के पैदल मार्च को रोक दिया गया है.
दलाई लामातिब्बतियों का मार्च...
बीजिंग ओलंपिक के दौरान चीनी शासन का विरोध करने निकले तिब्बती....
तिब्बत समर्थक बैनर(फ़ाइल फ़ोटो)नेपाल की चेतावनी
नेपाल ने ओलंपिक मशाल का विरोध करने वालों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
ओलंपिक मशाल विरोधियों को चेतावनी
20 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
नेपाल ने रोकी एवरेस्ट यात्रा
15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
ओलंपिक मशाल भारत पहुँची
16 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>