BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 अप्रैल, 2008 को 21:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओलंपिक मशाल भारत पहुँची
दिल्ली में तिब्बती प्रदर्शनकारी
चीन के दूतावास के बाहर प्रदर्शन करे रहे तिब्बती प्रदर्शनकारियों को ग़िरफ्तार कर लिया गया
बीजिंग ओलंपिक मशाल भारतीय राजधानी दिल्ली पहुँच गई है. इस मौक़े पर दिल्ली में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

पुलिस का कहना है कि इस बात की पूरी कोशिश की जाएगी कि ओलंपिक मशाल की यात्रा में कोई व्यवधान पैदा न हो.

दिल्ली में हज़ारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया हैं. दिल्ली में ओलंपिक मशाल क़रीब 20 घंटे रहेगी.

इस अवसर पर दिल्ली में तिब्बतियों के प्रदर्शन की संभावना व्यक्त की जा रही है.

बुधवार को चीन के दूतावास के बाहर प्रदर्शन करे रहे क़रीब 50 तिब्बती प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.

कड़े इंतज़ाम

ओलंपिक मशाल के दिल्ली आने पर सुरक्षा बंदोबस्त इतने कड़े हैं कि आम जनता को शायद मशाल की झलक न मिल पाए.

दिल्ली में तिब्बती प्रदर्शनकारी
ख़बर आ रही है कि कई तिब्बती लोग प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं

राजपथ और उससे जुड़ी आसपास की सड़कों को दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक के लिए बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

साथ ही सरकारी दफ़्तरों में काम करे रहे कर्मचारियों को इन छह घंटों में बाहर निकलने की इजाज़त नहीं होगी.

यहां तक कि राजपथ की तरफ खुलने वाली खिड़कियों को भी बंद रखने को कहा गया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवान दौड़ के रास्ते से लगी ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे.

इस मौके पर दो हेलिकॉप्टर भी इस पूरे घटनाक्रम पर नज़र रखेंगे.

सितारों की भागेदारी

इस मशाल को लेकर लगभग 70 फ़िल्मी सितारे और खिलाड़ी दौड़ेंगे.

आमिर ख़ान
आमिर ख़ान ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लेंगे

इनमें आमिर ख़ान, सैफ़ अली ख़ान, पी टी ऊषा, मिल्खा सिंह, लिएंडर पेस और अंजू बॉबी जॉर्ज जैसे नाम शामिल हैं.

क्रिकेट सितारे सचिन तेंदुलकर के भी इस दौड़ में भाग लेने की उम्मीद थी लेकिन बुधवार को उन्होंने कहा कि चोट लग जाने के कारण वे इसमें भाग नहीं ले पाएंगे.

कड़े सुरक्षा इंतज़ाम के बीच लगभग सवा दो किलोमीटर लंबी ये दौड़ राजपथ से होकर गुज़रेगी. ये दौड़ लगभग एक घंटे में पूरी होगी.

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कहा कि सारी दुनिया भारत में एक सफल ओलंपिक दौड़ की उम्मीद कर रही है और उन्हें भरोसा है कि ये एक बढ़िया कार्यक्रम होगा.

कलमाड़ी का कहना था कि बाइचंग भूटिया, किरन बेदी, सचिन तेंदुलकर औऱ राहुल गांधी के इस दौड़ में भाग नहीं लेने के बावजूद ये दौड़ कामयाब रहेगी.

उधर ख़बरें आ रही है कि कई तिब्बती लोग प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं.

सचिन तेंदुलकरनहीं थामेंगे मशाल...
सचिन तेंदुलकर ने ओलंपिक मशाल दौड़ में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है.
जज़्बा या पाखंड
ओलंपिक का विरोध दोहरे स्तर पर हो रहा है. एक में जज़्बा है तो दूसरे में पाखंड.
बाइचुंग भूटियातिब्बत के समर्थन में
तिब्बत मुद्दे पर बाइचुंग भूटिया ने ओलंपिक मशाल थामेंगे से इनकार कर दिया.
ओलंपिक मशालजली ओलंपिक मशाल
विरोध प्रदर्शन के बीच बीजिंग खेलों के लिए निकली ओलंपिक मशाल.
इससे जुड़ी ख़बरें
स्टेडियम तक सीमित रही मशाल यात्रा
16 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
ओलंपिक मशाल इस्लामाबाद में
16 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
'तिब्बत में होकर रहेगी मशाल दौड़'
09 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
'मौजूदा संकट से उबर जाएगा ओलंपिक'
10 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>