BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 मार्च, 2008 को 06:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल ने रोकी एवरेस्ट यात्रा
माउंट एवरेस्ट
पर्वतारोहियों के बीच एवरेस्ट पर चढ़ाई का सबसे लोकप्रिय रास्ता नेपाल से होकर जाता है
एवरेस्ट पर चढ़ाई कुछ दिनों के लिए रोकने के चीनी आग्रह को नेपाल ने मान लिया है. चीन को आशंका है कि तिब्बती विरोध करने के लिए हिमालय की चोटी पर भी पहुँच सकते हैं.

नेपाल के पर्यटन मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा है कि 10 मई तक किसी भी पर्वतारोही को एवरेस्ट के बेस कैंप से आगे जाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

मंत्री ने बताया कि चीन के अनुरोध पर यह क़दम उठाया गया है.

चीन ने अगस्त में होने वाले बीजिंग ओलंपिक की मशाल को एवरेस्ट की चोटी तक ले जाने की योजना बना रखी है.

तिब्बती विद्रोह की 49 वें सालगिरह से शुरू हुए प्रदर्शनों के दौर से चीन चिंतित है. उसे लगता है कि एवरेस्ट पर मशाल ले जाने के दौरान विरोध कर रहे तिब्बती भी वहाँ पहुँच सकते हैं.

फैलता विरोध, बढ़ती चिंता

चीन एक तरफ़ ओलंपिक खेलों की तैयारियों में जुटा है तो दूसरी तरफ़ तिब्बत क्षेत्र की राजधानी ल्हासा में बौद्ध भिक्षुओं ने अपना आंदोलन तेज़ कर दिया है.

बीजिंग ओलंपिक
चीन की चिंता है कि ओलंपिक मशाल के कार्यक्रम में विरोध कर रहे तिब्बती बाधा डाल सकते हैं

तिब्बती शरणार्थी भारत और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में भी प्रदर्शन कर रहे हैं. कहीं उन्हें बलपूर्वक तितर-बितर किया जा रहा है तो कहीं हिरासत में लिया जा रहा है.

इस बीच नेपाली राजधानी काठमांडू में पुलिस ने तिब्बती शरणार्थियों की एक सभा पर चालू सप्ताह में दूसरी बार बलप्रयोग किया.

प्रत्यक्षदर्शिंयों ने बताया कि सभा में रही बौद्ध भिक्षुणियों पर भी लाठी बरसाने में पुलिस ने कोई परहेज़ नहीं किया.

नेपाली पर्यटन मंत्री ने समाचार एजेंसी रायटर से कहा कि चीन के आग्रह पर 10 मई तक एवरेस्ट की चढ़ाई रोक दी गई है.

उन्होंने कहा, "ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जब वे मशाल लेकर चोटी पर जाएँ तब कोई घुसपैठ कर उसमें व्यवधान न पैदा कर सके."

अभी तक चीन ने मशाल को एवरेस्ट पर ले जाने की तारीख़ तय नहीं की है लेकिन ख़बर है कि अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में यह यात्रा हो सकती है.

वैसे मई महीने को 8,848 मीटर की ऊंचाई वाली दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए सबसे उपयुक्त समय माना जाता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
प्रदर्शनों के लिए दलाई लामा को दोष
15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरीकी दल के साथ जाएंगे रसोइए
22 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'चीन में ओलंपिक की आड़ में दमन'
30 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>