BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 फ़रवरी, 2008 को 04:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकी दल के साथ जाएंगे रसोइए
बीजिंग ओलंपिक
चीन का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मानक से बेहतर भोजन दिए जाएंगे
बीजिंग ओलंपिक के दौरान अमरीका अपने खिलाड़ियों के लिए स्वदेश से ही भोजन सामग्री भेजने की योजना बना रहा है. चीन ने इस पर निराशा जताई है.

चीन में हाल के दिनों में कुछ उत्पादों में शिकायत आने और खाद्य उत्पादन में भारी मात्रा में कीटनाशकों के उपयोग की ख़बरों से अमरीका चिंतित है.

इसलिए उसने इस साल ओलंपकि खेलों के दौरान अपने खिलाड़ियों के दल के साथ ही रसोइए और पर्याप्त मात्रा में माँस और दूसरे खाद्य पदार्थ भेजने की योजना बनाई है.

बीजिंग में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बीजिंग ओलंपिक आयोजन समिति की वरिष्ठ अधिकारी कांग यी ने कहा, "मुझे तरस आ रहा है कि अमरीका ने हमारे खाने पर भरोसा न जताने और अपने खिलाड़ियों के लिए भोजन स्वदेश से लाने का फ़ैसला किया है."

उन्होंने कहा कि अमरीका ने अपनी इस योजना के बारे में हमारे विभाग को आधिकारिक रूप से सूचना नहीं दी है.

अंतरराष्ट्रीय मानक से बेहतर

कांग यी ने ज़ोर देकर कहा, "ओलंपकि के दौरान एथलीटों को जो भोजन दिया जाएगा वो अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों से भी बेहतर होगा."

जब उनसे यह पूछा गया कि हाल में ऐसे आरोप लगे थे कि बाज़ार में मौज़ूद चिकन में ऐसे हार्मोन हैं जिसे खाने के बाद एथलीट डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाए जा सकते हैं.

इसके जवाब में बीजिंग नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि इन आरोपों के कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में हमें अभी तक कोई भी वैज्ञानिक रिपोर्ट नहीं मिली है.

 ओलंपकि के दौरान एथलीटों को जो भोजन दिया जाएगा वो अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों से भी बेहतर होगा.
वरिष्ठ अधिकारी, ओलंपिक समिति

आठ से 24 अगस्त तक चलने वाले बीजिंग ओलंपिक के लिए अमरीकी दल में 600 से अधिक सदस्य होंगे और इनमें से अधिकतर खेलगाँव के बजाए प्रशिक्षिण शिवर में ही खाना खाएंगे.

खेलगाँव में 17 हज़ार खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था है और एक साथ छह हज़ार लोग खाना खा सकेंगे.

वैसे अपने साथ ओलंपिक में भोजन लेकर पहुँचने की योजना बनाने वालों में अमरीकी अकेले नहीं है.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, कुछ और देश भी खिलाड़ियों के लिए दल के साथ ही भोजन भेजने की सोच रहे हैं.

यही नहीं, क़रीब दर्जन भर टीमें घोषणा कर चुकी हैं कि बीजिंग के प्रदूषण से बचने के लिए वे जितना संभव हो सके देर से पहुँचेंगी. इसके लिए टीमें खिलाड़ियों को कहीं और प्रशिक्षण देने के बारे में भी सोच रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
स्पीलबर्ग बीजिंग ओलंपिक से अलग हुए
13 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ओलंपिक की तैयारियों में जुटा बीजिंग
07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
ओलंपिक की 'जाली' वेबसाइट से ठगी
03 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
ओलंपिक पर प्रदूषण का खतरा
08 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
'बीजिंग खेलों से दूर हो सकते हैं स्पीलबर्ग'
28 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ओलंपिक की मशाल एवरेस्ट पर
03 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>