BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 जून, 2008 को 23:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हज़ारों बच्चों का नाम है-ओलंपिक खेल
चीनी बच्चा
बच्चों के नाम नारों और अवसरों को आधार बनाकर रखने का एक प्रचलन चीन में रहा है
चीन में पिछले 15 सालों में चार हज़ार से भी अधिक बच्चों के नाम आओयीं रखे जा चुके हैं. चीनी भाषा में इसका अर्थ होता है- 'ओलंपिक खेल'.

बच्चों के नाम ओलंपिक खेल रखे जाने को अगस्त में होने वाले ओलंपिक के समर्थन के रुप में देखा जा रहा है.

पहचान पत्र जारी करने वाले अधिकारियों का कहना है कि जिन 4,104 बच्चों के नाम आओयीं रखे गए हैं उनमें से 92 प्रतिशत लड़के हैं.

हालांकि ऐसा नहीं है कि पहली बार चीन में बच्चों के नाम किसी आयोजन को आधार बनाकर रखे जा रहे हों.

इससे पहले चीन में जो लोकप्रिय नारे दिए गए उनके आधार पर भी बच्चों के नाम रखे जा चुके हैं, मसलन, चीन की रक्षा, राष्ट्रनिर्माण और अंतरिक्ष यात्रा आदि.

वहाँ 290,798 लोग ऐसे चीनी नाम से पंजीकृत हैं जिसका चीनी में अर्थ होता है, सभ्यताएँ.

आओयीं यानी ओलंपिक खेल नाम रखने का प्रचलन सबसे पहले 1992 में शुरु हुआ था, जब चीन ने वर्ष 2000 के ओलंपिक खेलों की मेज़बानी के लिए दावा पेश किया था.

तब 680 लोगों का नाम आओयीं रखा गया था.

इसके बाद 2002 में 553 बच्चों के नाम आओयीं रखा गया. इस वर्ष चीन को वर्ष 2008 की ओलंपिक खेलों की मेज़बानी मिली थी.

बीबीसी की चीनी सेवा का कहना है कि हाल के दिनों में बहुत से बच्चों के नाम 'सिचुआन के लिए उम्मीद' भी रखे गए हैं. सिचुआन उस प्रांत का नाम है जहाँ पिछले दिनों भीषण भूकंप आया था.

चीनी बच्चेनामों में गुमनाम
उपनामों की कमी से जूझ रहे चीन ने उपनाम बनाने का अनोखा तरीका ढूँढा है.
शंघाईकहीं आपका नाम भी...
शंघाई प्रशासन परेशान है क्योंकि वहाँ हजारों लोगों के नाम एक जैसे ही हैं
इससे जुड़ी ख़बरें
पिता के उपनाम वालों को आरक्षण नहीं
20 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गूगल के नाम की दिलचस्प कहानी
23 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना
नाम में बहुत कुछ रखा है जनाब!
22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
ऐसे होता है तूफ़ानों का नामकरण
21 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>