|
कहीं आप भी चेन जी या झांग मिन तो नहीं... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विलियम शेक्सपियर ने कहा था- नाम में क्या रखा है. शायद यही बात चीन के शंघाई शहर के लोगों ने भी सोची होगी लेकिन अब नामों का झमेला सुलझाना एक बड़ा काम बन गया है. अगर आप चीन के शंघाई शहर में चेन जी या फिर झांग मिन नाम के किसी शख़्स को तलाशना चाहते हैं तो आपको उसके बारे में हर छोटी से छोटी जानकारी रखनी होगी. शंघाई में आपको एक-दो या 10-20 नहीं बल्कि 3937 चेन जी मिल जाएँगे. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से ये शहर का सबसे लोकप्रिय नाम है. जी का मतलब होता है साफ या पवित्र और चेन चीन का एक उपनाम है. समस्या शंघाई में रहने वालों के मुताबिक़ एक ही तरह के इतने नाम हो जाने से कई बार स्कूलों और बैंकों में समस्या हो जाती है. यानी स्कूल आता कोई और है हाज़िरी किसी और की लग जाती है या किसी के खाते का पैसा किसी और के खाते में चला जाता है. चेन जी नाम की एक महिला ने शंघाई डेली को बताया कि आजकल उसके घर दूसरे किसी चेन जी के पत्र आ जाते हैं. यही हाल फोन कॉल्स का भी है. शंघाई शहर में दूसरा सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाने वाला नाम झांग मिन है. इस नाम के शहर में 3751 लोग हैं. शंघाई शहर में करीब 9 लाख लोग झांग उपनाम अपने नाम के साथ लगाते हैं. चीन के एक समाचारपत्र यूथ डेली का कहना है कि इस तरह एक ही नाम के हजारों लोग होने से सामाजिक समस्या खड़ी होती जा रही है. बीजिंग में करीब डेढ़ करोड़ लोग वांग उपनाम अपने नाम के साथ जोड़ते हैं. आज चीन में 700 से ज्यादा पारिवारिक उपनाम हैं लेकिन सिर्फ 20 लोकप्रिय उपनामों को ज्यादातर लोग अपने नाम के साथ जोड़ते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में पचास हज़ार कुत्ते मारने का आदेश01 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चीन में सांस्कृतिक क्रांति के 40 वर्ष16 मई, 2006 | पहला पन्ना अमरीका के बारे में चीनियों की सोच!20 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना चीनी नक़्शे में अमरीका की खोज का दावा13 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना जापान ने प्रदर्शनों के लिए चीन को कोसा16 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना 'आईटी क्षेत्र में सहयोग संभव'26 जून, 2003 | पहला पन्ना आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर25 जून, 2003 | पहला पन्ना हिटलर के पिता का नाम और मिज़ाज?13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||