|
चीन में पचास हज़ार कुत्ते मारने का आदेश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में महामारी के स्तर पर फैल रहे रेबीज़ को रोकने के लिए दक्षिण पश्चिम प्रांत के 50 हज़ार से अधिक कुत्तों को मार डालने का आदेश दिया गया है. सरकारी मीडिया का कहना है कि रेबीज़ के कारण अब तक तीन लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुत्तों को मारने का आदेश दिया गया है. अनुमान के अनुसार इस कार्य में पांच दिन लग सकते हैं लेकिन दक्षिण पश्चिम प्रांत के अधिकारियों का कहना है सभी 50 हज़ार कुत्तों को मार डाला गया है. इस प्रक्रिया में कई पालतू कुत्तों को भी मारा गया है. कुत्तों के मालिकों ने कई स्थानों पर अधिकारियों के आने से पहले ही अपने कुत्तों को मार डाला है. चीन में पशुओं की देखभाल का रिकार्ड बहुत अच्छा कभी नहीं रहा है और जिन लोगों के कुत्तों को मारा गया है उन्हें मुआवज़े के रुप में बहुत कम राशि दी गई है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि रेबीज़ फैलने के बाद ही कुत्तों को मारने के आदेश दिए गए हैं. पिछले कुछ दिनों मे चीन में 360 लोगों को कुत्तों ने काटा है जिसमें से तीन की मौत हो गई है. देश भर के क़रीब चार हज़ार कुत्तों को टीके लगाए गए हैं. इस अभियान से पुलिस और सेना के लिए काम करने वाले कुत्तों को अलग रखा गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें कुत्तों की प्लास्टिक सर्जरी18 अगस्त, 2004 | विज्ञान बिल्ली के लिए 45 हज़ार का हर्जाना10 मई, 2005 | पहला पन्ना अमरीकी कार्टून पर पाकिस्तान में हंगामा10 मई, 2005 | पहला पन्ना कुत्ते को मार डाला गिलहरियों ने02 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना नक्सलियों से बचाएंगे आवारा कुत्ते31 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'डीएसपी' मोती की नीलामी टली29 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कुत्तों को सजाने संवारने के लिए ब्यूटी पार्लर 23 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||