BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिल्ली के लिए 45 हज़ार का हर्जाना
बिल्ली
ऐसा दावा किया जा रहा है कि अमरीका में किसी पालतू जानवर के लिए ये सबसे बड़ा हर्जाना है
कुत्तों और बिल्लियों की कभी आपस में नहीं बनती, दोनों एक-दूसरे को फूटी आँखों नहीं सुहाते.

अब आप कहेंगे इसमें नया क्या है, इससे किसी इंसान का तो कुछ जाता नहीं, लड़ते हों तो लड़ें.

लेकिन नहीं, अमरीका के सिएटल शहर में एक कुत्ते और एक बिल्ली की लड़ाई में एक इंसान को 45,000 डॉलर की चपत लग गई है.

हुआ ये कि सिएटल में एक महिला पॉला रोमर अपनी बिल्ली योफ़ी के साथ रहती थीं.

वहीं उनके पड़ोसी वैलेस ग्रे के घर था उनका एक पालतू कुत्ता.

पिछले साल फ़रवरी में एक रोज़ ये कुत्ता पॉला रोमर के घर की बाड़ को तोड़कर उनके यहाँ चला गया.

वहाँ योफ़ी के साथ झड़प हुई और इसमें योफ़ी की जान ही चली गई.

दुःखी और नाराज़ पॉला रोमर चली गईं अदालत और कहा कि योफ़ी की मौत के बाद से उन्हें नींद नहीं आती और वे मानसिक अवसाद का शिकार हो गई हैं.

वहाँ वैलेस ग्रे ने उनकी भावना को समझा और अपनी लापरवाही स्वीकार कर ली.

इसके बाद न्यायाधीश ने उनको लगभग 45,000 डॉलर मुआवज़ा भरने को कहा.

इसमें 30,000 डॉलर तो बिल्ली की जान के लिए थे और 15,000 डॉलर उसकी मालकिन को मानसिक दुःख पहुँचाने के लिए.

पॉला रोमर के वकील ने कहा है कि उनकी जानकारी के मुताबिक़ अमरीका में किसी पालतू जानवर के लिए ये हर्जाने की सबसे बड़ी रकम है.

वैसे पॉला रोमर ने कहा है कि वह हर्जाने की सारी राशि पशुओं के कल्याण के लिए काम करनेवाली संस्थाओं को दान कर देंगी.

66बिल्ली से मचा हड़कंप
बेल्जियम में एक बिल्ली के कारण हवाई जहाज़ को बीच में ही नीचे उतरना पड़ा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>