|
ऑर्डर पर तैयार किया गया बिलौटा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में पैसे देकर एक बिलौटे की क्लोनिंग कराए जाने का मामला सामने आया है. अमरीका में टेक्सस की एक महिला ने 50 हज़ार डॉलर देकर एक बिलौटा तैयार कराया है. निकी नामक बिलौटा नौ सप्ताह का हो चुका है. इसे तैयार करने के लिए कैलीफ़ोर्निया की कंपनी जेनेटिक सेविंग्स एंड क्लोन को ऑर्डर देने वाली महिला का नाम जूली बताया गया है. जूली के पास 17 साल से एक बिलौटा था. निकी नाम के उस बिलौटे की पिछले साल मौत हो गई थी. अब नया निकी उसी के डीएनए की मदद से तैयार किया गया है. जूली के अनुसार उनका नया निकी हर तरह से पुराने के समान है- बात रंग-रूप की हो या स्वभाव की. यहाँ तक कि पुराने निकी की तरह नया बिलौटा भी पानी बहुत पसंद करता है. क्लोनिंग का विरोध करने वाले संगठनों के डर से जूली अपना पूरा नाम-पता सार्वजनिक नहीं करना चाहती हैं. व्यावसायिक स्तर पर क्लोनिंग के चलन का विरोध करते हुए स्टैनफ़ोर्ड विश्विद्यालय के सेंटर ऑफ़ बायोमेडिकल एथिक्स के डेविड मैग्नस कहते हैं, "पचास हज़ार डॉलर में अनेक बेसहारा जानवरों की सहायता की जा सकती थी." निकी तैयार करने वाली कंपनी ने उम्मीद व्यक्त की है कि अगले साल मई तक वह क्लोनिंग से एक कुत्ता तैयार कर सकेगी. पहले ही कई कंपनियाँ चूहे, खरोगश, बकरी, सूअर, घोड़ा और मवेशियों के क्लोन तैयार कर चुकी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||