BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 मई, 2004 को 19:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सात साल और हज़ारों मील के बाद मिलन
बरसों बाद मिलन
ये वाक़ई एक अनोखा तजुर्बा है
बरसों से खोई एक बिल्ली ने अपनी मालकिन से मिलने की आस बिल्कुल छोड़ ही दी थी लेकिन भला हो कंप्यूटर तकनीक का जिसने दोनों को मिला दिया.

सात साल पहले एक पशु शरण केंद्र से लाई गई शैयेन नाम की ये बिल्ली फ्लोरिडा में खो गई थी और इस साल एक अप्रैल को वो अपने घर से क़रीब साढ़े चार हज़ार किलोमीटर दूर सैन फ्रांसिस्को में पाई गई.

ये करिश्मा उस माइक्रोचिप की बदौलत संभव हुआ जो पशु शरण केंद्र ने उसकी खाल के नीचे लगा दी थी.

ये तो पता नहीं चल सका कि आख़िर शैयेन इतनी लंबी यात्रा करके कैसे दूसरे शहर में पहुँची, लेकिन मज़े की बात ये है कि उसकी सेहत दुरुस्त है.

सैन फ्रांसिस्को के पशु कल्याण और नियंत्रण विभाग की प्रवक्ता डैब कैंबेल ने शैयेन के फ्लौरिडा से सैन फ्रांसिस्को तक के सफ़र के बारे में अंदाज़ा लगाया कि हो सकता है वो सड़क पर जाती किसी वैन में जाकर फंस गई हो क्योंकि उसके नाज़ुक पाँव देखकर ऐसा नहीं लगता कि उसने ये सफर पैदल तय किया होगा.

शैयेन के इस क़िस्से में अमरीकी मीडिया काफ़ी दिलचस्पी ले रहा है.

टेलिविज़न के एक टॉक शो की मेज़बान ऐलन डिजेनेरस तो इतनी भावुक हो उठीं कि उन्होंने बिल्ली से मालकिन के मिलन के लिए उसकी मालकिन पामेला एडवर्ड्स और उनकी बेटी की सैन फ्रांसिस्को की उड़ान का इंतज़ाम कर डाला.

बाद में इन तीनों को लॉस एंजल्स की उड़ान पर बैठाया गया ताकि ये ऐलन के शो में भाग ले सकें.

पामेला ने इसे एक हैरतअंगेज़ अनुभव बताते हुए कहा कि उन्हें बिल्कुल ऐसा लगा कि जैसे बरसों से बिछुड़ा कोई अपना अचानक सामने आ खड़ा हुआ हो.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>