|
बिल्ली ने विमान को नीचे उतरवाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेल्जियम में 60 यात्रियों के लेकर जा रहे एक हवाई जहाज़ को एक अजीब कारण से बीच राह से ही वापस उसी जगह लौटना पड़ा जहाँ से सफ़र शुरू हुआ था. और इस उलट यात्रा की नायिका थी एक बिल्ली! हुआ ये कि अभी विमान को उड़े कुछ ही मिनट हुए थे कि जिन नाम की ये बिल्ली आसमान में टहलकदमी करने निकल पड़ी. अब बिल्ली का मूड भले ही इससे ठीक होता हो मगर चालक दल के तो पैरों तले की आसमानी ज़मीन खिसक गई. आख़िरकार कैप्टन ने बस 20 ही मिनट में ब्रसेल्स से वियना के लिए निकले विमान को वापस ब्रसेल्स की ओर मोड़ दिया. एस एन ब्रसेल्स एयरलाइंस के प्रवक्ता जीअर्ट सिओट ने कहा कि विमान को वापस लौटाना बिल्कुल सही फ़ैसला था क्योंकि बिल्ली अगर किसी कारण से भड़क जाती और सामान तोड़ने-फोड़ने लगती तो फिर लेने के देने पड़ जाते. इस बारे में अभी जाँच चल रही है मगर अधिकारियों को लगता है कि हुआ ये होगा कि बिल्ली के मालिक की आँख लग गई होगी. फिर हो सकता है कि बगल की सीट पर बैठे किसी बच्चे ने बैग से छेड़छाड़ की होगी जिससे बिल्ली बाहर निकल गई होगी. प्रवक्ता ने कहा कि बिल्ली को फ़्लाइट में ले जाने की अनुमति ग़लत नहीं है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार पाँच किलो तक के वज़न वाले पालतू जानवर को फ़्लाइट में ले जाया जा सकता है. 'जिन' बिल्ली को उसके मालिक अक्सर बिल्ली प्रतियोगिताओं में ले जाया करते हैं और उसने इसके पहले भी अच्छी-ख़ासी यात्राएं की हैं. जीअर्ट सिओट ने कहा कि बिल्ली है तो काफ़ी सभ्य मगर कभी-कभी वो गरम हो जाती है. उन्होंने कहा कि अभी पक्का पता नहीं है मगर हो सकता है कि किसी यात्री ने जिन को लात मार दी हो जिसके बाद बिदकी हुई बिल्ली पायलटों की केबिन की तरफ़ मुड़ गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||