BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 दिसंबर, 2005 को 05:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुत्ते को मार डाला गिलहरियों ने
हमला ऐसी ही काली गिलहरियों ने किया था
रूस में एक पार्क में काली गिलहरियों ने एक कुत्ते पर धावा बोलकर उसे मार डाला.

पार्क में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वे जब तक कुछ कर पाते तब तक गिलहरियों ने कुत्ते को मार डाला, लोगों का कहना है कि इस हमले में एक मिनट लगा.

गिलहरियाँ लोगों को आते देखकर भाग गईं, लोगों का कहना है कि उनमें से कुछ के मुँह में कुत्ते के शरीर टुकड़े भी थे.

कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि आहार की कमी होने की वजह से गिलहरियों को भूख मिटाने के लिए ऐसा करना पड़ा, गिलहरियों को आम तौर पर शाकाहारी माना जाता है.

लाज़ो नाम के गाँव में हुई इस हैरतअंगेज़ घटना को कम से कम तीन लोगों ने देखा.

 प्रोटीन की कमी होने पर गिलहरियाँ कभी-कभार चिड़ियों को घोंसलों पर हमले कर देती हैं लेकिन एक कुत्ते को मारकर खा जाना बहुत ही विचित्र बात है
रूसी वैज्ञानिक मिखाइल तियूनोव

उनका कहना है कि एक पेड़ के नीचे खड़े होकर एक बड़ा सा आवारा कुत्ता उछल-कूछ मचा रही गिलहरियों पर भौंकने लगा, तभी अचानक गिलहरियों एक झुंड ने डाल से नीचे उतरकर उस पर हमला कर दिया.

स्थानीय पत्रकार अनास्तासिया त्रुबित्सना ने बताया, "उन्होंने कुत्ते के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, जब उन्होंने लोगों को आते देखा तो वे मारे गए कुत्ते के टुकड़े अपने मुँह में दबाकर भाग गईं."

रूसी वैज्ञानिक मिखाइल तियूनोव कहते हैं, "प्रोटीन की कमी होने पर गिलहरियाँ कभी-कभार चिड़ियों को घोंसलों पर हमले कर देती हैं लेकिन एक कुत्ते को मारकर खा जाना बहुत ही विचित्र बात है."

लाज़ो के एक स्थानीय व्यक्ति मिखाइलिच का कहना है कि इस वर्ष ताड़ के फल बिल्कुल नहीं हुए हैं, इन गिलहरियों के पास खाने को कुछ नहीं था.

बहरहाल, इस घटना ने पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों को चौंका दिया है और रूसी मीडिया में यह ख़बर छाई हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अजगर और घड़ियाल का झगड़ा
06 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
तोता भौंकता है, कुत्ता साहब है
11 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>