|
कुत्तों की प्लास्टिक सर्जरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्लास्टिक सर्जरी का नाम सुनकर आपको विश्व सुंदरियाँ याद आ सकती हैं या फ़ैशन मॉडल या फिर फ़िल्म अभिनेत्रियाँ. लेकिन कभी प्लास्टिक सर्जरी का नाम सुनकर आपको अपना कुत्ता याद आता है? नहीं ना? लेकिन अब आप प्लास्टिक सर्जरी के लिए अपने कुत्ते को भी याद कर सकते हैं. क्योंकि डॉक्टर एडगार्ड ब्रिटो का कहना है कि वे कुत्तों की झुर्रियाँ ख़त्म कर सकते है, उसकी पलकें ठीक कर सकते हैं और उसे सुंदर भी बना सकते हैं. वे पूछते हैं, "क्या कुत्ते को सुंदर दिखने का अधिकार नहीं है?" उनकी वेबसाइट पर घोषणा है, "प्लास्टिक सर्जरी आपके कुत्ते के लिए फ़ायदेमंद है." और उनके क्लिनिक की दीवार पर जो तस्वीरें चिपकी हुई हैं वो इस बात की गवाही देती हैं.
इन तस्वीरों में डॉक्टर ब्रिटो ब्राज़ील की अभिनेत्रियों, मॉडलों, अभिनेताओं और टीवी प्रेज़ेंटर्स के साथ नज़र आते हैं. आख़िर इन सबके पालतू और प्रिय कुत्ते को उन्होंने ख़ूबसूरत जो बनाया है. साओ पाउलो के इस डॉक्टर के बारे में विभिन्न प्रजातियों के कुत्तों का व्यवसाय करने वाली अनीता आल्ट कहती हैं, "वो तो जादूगर की तरह हैं." अनीता ने अर्जेंटीना से एक कुत्ता आयात किया था. वह कुत्तों की सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए लाया गया था. लेकिन चार साल के ब्रूटस का एक कान थोड़े दिनों बाद लटकने लगा. जब डॉ ब्रिटो के पास ब्रूटस को लाया गया तो उन्होंने एक ऑपरेशन किया और यह सुनिश्चित कर दिया कि अब उसके कान हमेशा खड़े रहेंगे. डॉक्टर ब्रिटो बताते हैं कि इसके लिए उन्होंने वही तकनीक अपनाई जो किसी आदमी की प्लास्टिक सर्जरी के लिए अपनाई जाती है. इस इलाज का ख़र्च आया 75 डॉलर या पौने चार हज़ार रुपए. और अब ब्रूटस ब्राज़ील का सबसे ख़ूबसूरत कुत्ता है. नैतिकता का सवाल हालांकि इस इलाज को लेकर कुछ सवाल भी उठाए जाने लगे हैं. कुछ कुत्ता प्रेमियों का मानना है कि प्रतियोगिता के लिए इस तरह की सर्जरी अनैतिक है. दस साल से कुत्तों की सौंदर्य प्रतियोगिता की जज बन रहीं सुज़ान ब्लम का कहना है कि उन्हें हर जानवर को परखने के लिए तीन मिनट मिलते हैं और इतने समय में यह नहीं परखा जा सकता कि कुत्ते की प्लास्टिक सर्जरी हुई है या नहीं. लेकिन इससे बड़ी आपत्ति खड़ी की है ब्राज़ील में जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था ने. उनका कहना है कि इस तरह प्लास्टिक सर्जरी से जानवरों में जेनेटिक विकृति का ख़तरा हो सकता है. लेकिन डॉक्टर ब्रिटो का मानना है कि इसमें कुछ भी अनैतिक नहीं है. फ़िलहाल ब्राज़ील में ऐसा कोई क़ानून नहीं है जिसके आधार पर इसे सही या ग़लत ठहराया जा सके. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||