|
अजगर और घड़ियाल का झगड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के फ़्लोरिडा प्रदेश में एक अजगर और एक घड़ियाल आपस में भिड़ गए और इस झगड़े में दोनों ही की जान चली गई. छह फ़ीट लंबे घड़ियाल और 13 फ़ीट लंबे अजगर की ये लड़ाई फ़्लोरिडा के एवरग्लेड्स नेशनल पार्क में हुई. पिछले सप्ताह नेशनल पार्क की निगरानी कर रहे रेंजरों को दलदल में दोनों ख़तरनाक जीव मृत अवस्था में मिले. बर्मी अजगर प्रजाति के ख़तरनाक अजगर ने घड़ियाल को निगलने की कोशिश की और उसका पेट फट गया. रेंजरों का कहना है कि इस घटना से ये लगता है कि दलदलों की आहार श्रृंखला में बर्मी अजगर अब घड़ियालों को चुनौती देने लगे हैं. घड़ियाल अब तक सबसे शक्तिशाली माने जाते रहे हैं. संघर्ष फ़्लोरिडा के रेंजरों को दलदल में अजगर के फटे हुए मध्यभाग से घड़ियाल का बाहर निकला शरीर मिला. अजगर का सिर ग़ायब था. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने फ़्लोरिडा विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर फ़्रैंक मेज़ोट्टी के हवाले से ख़बर दी है कि जंगलों में इस तरह की लड़ाई सामान्य घटना नहीं है. प्रोफ़ेसर मेज़ोट्टी कहते हैं,"स्पष्ट है कि अगर ये अजगर घड़ियाल को मार सकते हैं तो फिर तो ये किसी भी जीव को मार सकते हैं". उन्होंने बताया कि इससे पहले दोनों जीवों के संघर्ष की चार और घटनाओं की जानकारी मिली है. इन घटनाओं में या तो घड़ियाल की जीत हुई या मुक़ाबला बराबरी पर छूटा. बर्मी अजगर पिछले 20 वर्षों से फ़्लोरिडा की दलदली ज़मीन में पाए जाते हैं जहाँ की जलवायु आद्र और गर्म होती है. इनमें से कई अजगरों को उनके मालिकों ने वहाँ छोड़ दिया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||