BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 अक्तूबर, 2005 को 03:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अजगर और घड़ियाल का झगड़ा
अजगर और घड़ियाल
नेशनल पार्क में काम करनेवाले रेंजरों को दोनों जीव दलदल में मरे पड़े मिले
अमरीका के फ़्लोरिडा प्रदेश में एक अजगर और एक घड़ियाल आपस में भिड़ गए और इस झगड़े में दोनों ही की जान चली गई.

छह फ़ीट लंबे घड़ियाल और 13 फ़ीट लंबे अजगर की ये लड़ाई फ़्लोरिडा के एवरग्लेड्स नेशनल पार्क में हुई.

पिछले सप्ताह नेशनल पार्क की निगरानी कर रहे रेंजरों को दलदल में दोनों ख़तरनाक जीव मृत अवस्था में मिले.

बर्मी अजगर प्रजाति के ख़तरनाक अजगर ने घड़ियाल को निगलने की कोशिश की और उसका पेट फट गया.

रेंजरों का कहना है कि इस घटना से ये लगता है कि दलदलों की आहार श्रृंखला में बर्मी अजगर अब घड़ियालों को चुनौती देने लगे हैं.

घड़ियाल अब तक सबसे शक्तिशाली माने जाते रहे हैं.

संघर्ष

 स्पष्ट है कि अगर ये अजगर घड़ियाल को मार सकते हैं तो फिर ये किसी भी जीव को मार सकते हैं
प्रोफ़ेसर फ़्रैंक मेज़ोट्टी

फ़्लोरिडा के रेंजरों को दलदल में अजगर के फटे हुए मध्यभाग से घड़ियाल का बाहर निकला शरीर मिला. अजगर का सिर ग़ायब था.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने फ़्लोरिडा विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर फ़्रैंक मेज़ोट्टी के हवाले से ख़बर दी है कि जंगलों में इस तरह की लड़ाई सामान्य घटना नहीं है.

प्रोफ़ेसर मेज़ोट्टी कहते हैं,"स्पष्ट है कि अगर ये अजगर घड़ियाल को मार सकते हैं तो फिर तो ये किसी भी जीव को मार सकते हैं".

उन्होंने बताया कि इससे पहले दोनों जीवों के संघर्ष की चार और घटनाओं की जानकारी मिली है.

इन घटनाओं में या तो घड़ियाल की जीत हुई या मुक़ाबला बराबरी पर छूटा.

बर्मी अजगर पिछले 20 वर्षों से फ़्लोरिडा की दलदली ज़मीन में पाए जाते हैं जहाँ की जलवायु आद्र और गर्म होती है.

इनमें से कई अजगरों को उनके मालिकों ने वहाँ छोड़ दिया था.

66एक गाँवः नागलोग
छत्तीसगढ़ के एक गाँव में इतने सांप हैं कि इसका नाम ही नागलोक पड़ गया.
49सबसे लंबा अजगर
इंडोनेशिया में 15 मीटर लंबे एक अजगर के पकड़े जाने की ख़बर आई है.
66साँप-बिच्छू बेअसर
दुमका के दिलीप कुमार चौरसिया को साँप-बिच्छुओं का ज़हर नहीं लगता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>