|
हिटलर के पिता का नाम और मिज़ाज? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मनी के तानाशाह हिटलर और रूस के नेता लेनिन के पिता का क्या नाम था? जानना चाहते हैं ग्राम औरहा, मधुबनी बिहार से राधे कुमार मंडल. हिटलर के पिता का नाम था ऐलॉइस हिटलर और उनकी माँ थीं क्लारा. ऐलॉइस एक सरकारी नौकर थे और बड़े सख़्त थे. कहते हैं वो इतने ग़ुस्से वाले थे कि अक्सर अपने बेटे को पीटा करते थे. और लेनिन का पूरा नाम था व्लादीमीर इलिच उल्यानॉफ़. उनके पिता का नाम था इल्या उल्यानॉफ़. वो स्कूलों के इंस्पैक्टर थे और बड़े धर्मपरायण व्यक्ति थे. लेकिन लेनिन पर उनके बड़े भाई अलेक्ज़ैंडर की क्रांतिकारी विचारधारा का बड़ा प्रभाव पड़ा. अलेक्ज़ैंडर ने ही कार्ल मार्क्स के साम्यवादी सिद्धांत से उनका परिचय कराया. लक्षद्वीप अठमलगोला, पटना बिहार से अशोक कुमार पूछते हैं, लक्षद्वीप का सबसे बड़ा और सबसे छोटा द्वीप कौन सा है. अरब सागर में फैले 36 द्वीपों के समूह को लक्षद्वीप कहते हैं. बितरा सबसे छोटा द्वीप है और हरे रंग के कछुओं के लिए मशहूर है और सबसे बड़ा द्वीप है मिनिकॉय. इन पर हिन्दू राजा चिरक्कल का राज था. सातवीं शताब्दी के आसपास अमीनी द्वीप के निकट एक जहाज़ दुर्घटना हुई जिसपर एक मुस्लिम संत उबैदुल्लाह सवार थे. उन्होंने द्वीपवासियों को इस्लाम क़बूल करवाया लेकिन सत्ता हिंदू राजा के हाथ में ही रही. फिर सोलहवीं सदी में कन्नूर के अली राजा का इन द्वीपों पर शासन हो गया. और अठ्ठारहवीं सदी में यह टीपू सुल्तान के अधीन आया. ब्रिटिश सेना के हाथों टीपू सुल्तान की पराजय के बाद लक्षद्वीप ईस्ट इंडिया साम्राज्य का हिस्सा बन गया. भारत की स्वतंत्रता के बाद 1956 में केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया. ज़ैड सुरक्षा वी वी आई पी लोगों यानी अत्यंत महत्वपूर्ण व्यक्तियों को जो ज़ैड श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है वो कैसी होती है?
सरकारी सुरक्षा की तीन श्रेणियाँ हैं, एक्स, वाई और ज़ैड. एक्स सुरक्षा में व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया जाता है, वाई सुरक्षा में व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी के अलावा हाउस गार्ड भी तैनात किए जाते हैं और ज़ैड सुरक्षा में व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी, हाउस गार्ड्स तो होते ही हैं साथ में सशस्त्र पुलिसकर्मियों का एक वाहन भी चलता है. ओलंपिक मशाल चतरा, झारखंड से मुकेश कुमार पूछते हैं कि ओलंपिक मशाल में कौन सा ईंधन प्रयोग किया जाता है? ओलंपिक मशाल 65 प्रतिशत बूटेन और 35 प्रतिशत प्रोपेन गैस के मिश्रण से जलती है और इससे धुआँ नहीं निकलता. मशाल की भीतरी परत में ईंधन रहता है और ज्वाला को प्रज्वलित रखने वाला कम्बस्टर भी. ये ईंधन मशाल को बीस मिनट तक जलाए रखता है जो 500 से 1000 मीटर की दूरी तय करने के लिए काफ़ी होता है. आप जानते हैं कि ये मशाल विभिन्न महाद्वीपों और देशों में घुमाई जाती है. इस रिले दौड़ में धावक बीस मिनट के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंच जाता है. फिर दूसरा धावक इससे आगे की दौड़ दौड़ता है और ये सिलसिला तब तक जारी रहता है जब तक मशाल उद्घाटन के दिन स्टेडियम न पहुँच जाए. बहोराहाता, गोपालगंज बिहार से नसीम आलम पूछते हैं कि महिलाओं में ऐक्टोपिक प्रैग्नैंसी कैसे हो जाती है? ये गर्भ, गर्भाशय में न होकर गर्भाशय तक जाने वाली डिम्बवाही नली यानी फ़िलोपियन ट्यूब में ठहर जाता है. आमतौर पर संभोग के बाद जब अंडाशय से अंडा पककर फूटता है तो फ़िलोपियन ट्यूब उसे ले लेती है. यहीं पुरुष के शुक्राणु उससे मिलते हैं और तीन दिन के बाद वो स्वयं गर्भाशय पहुँच जाते हैं. लेकिन कभी कभी इस फ़िलोपियन ट्यूब में किसी संक्रमण के कारण रुकावट हो जाती है और गर्भ, नली में ही अटक जाता है. अगर इसका समय से पता न चल पाए और गर्भ बढ़ता रहे तो नली फट सकती है और महिला की जान जा सकती है. इसीलिए बराबर जाँच ज़रूरी होती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पीसा की झुकी हुई मीनार का रहस्य?04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना काँच जैसी नाज़ुक चीज़ कैसे बनती है?25 मार्च, 2006 | पहला पन्ना भारत या इंडिया?17 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना गंगाजल ख़राब क्यों नहीं होता?18 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ऑस्कर में किसकी मूर्ति?15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना साँपों की औसत उम्र क्या होती है?01 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना भारतीय तिरंगा किसने बनाया?19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना डिस्को का क्या मतलब है?06 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||