|
डिस्को का क्या मतलब है? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खजूवाला, बीकानेर राजस्थान से बिरमाराम, पुरखाराम और विनोद कुमार पूछते हैं कि अंग्रेज़ी के शब्द डिस्को का क्या मतलब है? उत्तर - डिस्को शब्द बना है डिस्क से. गानों की रिकॉर्डिंग प्लास्टिक के जिस रिकॉर्ड पर की जाती थी उसे डिस्क भी कहते हैं. सत्तर के दशक में ऐसे क्लब बने जहाँ मनोरंजन के लिए गानों के ये रिकॉर्ड बजाए जाते और उनकी लय पर युवक युवतियाँ नाचते थे. इन क्लबों को डिस्कोथीक कहा गया. बस यहीं से निकला डिस्को संगीत. प्रश्न - रहसा पूर्वी, भगवानपुर वैशाली, बिहार से राम कुमार ये जानना चाहते हैं कि क़ज़ाख़्स्तान और किरगिज़्स्तान की राजधानी क्या हैं. उत्तर - क़ज़ाख़्स्तान की राजधानी है अस्ताना. पहले ये अल्माटी हुआ करती थी. क़ज़ाख़्स्तान सोवियत संध का अंतिम गणराज्य था जिसने विघटन के बाद, 16 दिसम्बर 1991 को स्वतंत्रता की घोषणा कर दी. और फिर 1997 में राजधानी को अक़मोला ले जाया गया. 1998 में इसका नाम बदलकर अस्ताना कर दिया गया. क़ज़ाक़ भाषा में राजधानी को अस्ताना ही कहते हैं. जहाँ तक किरग़िस्तान का सवाल है उसकी राजधानी है बिशकेक जिसका पहले नाम हुआ करता था फ़्रुन्ज़े. बिशकेक दुनिया की सबसे छोटी राजधानी है, जिसके एक सिरे से दूसरे सिरे तक पैदल ही जाया जा सकता है. सोनिया गाँधी का नाम प्रश्न - धर्मेश खाटी ने ईमेल से प्रश्न भेजा है, पूछते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का विवाह पूर्व नाम क्या था.
उत्तर - सोनिया गांधी का नाम था सोनिया माएनो और उनका जन्म 1946 में इटली के टूरिन शहर में हुआ था. राजीव गांधी से उनकी मुलाक़ात 1965 में तब हुई जब दोनों इंग्लैंड के केम्ब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे. 1968 में दोनों का विवाह हुआ और सोनिया गांधी ने 1983 में भारत की नागरिकता ग्रहण कर ली. प्रश्न - मनुष्य की पाँच ज्ञानेंद्रियां कौन सी हैं, जानना चाहते हैं ग्राम सतलखा, मधुबनी बिहार से पन्नालाल पटेल. उत्तर - दृष्टि, घ्राण, श्रवण, स्वाद और स्पर्श. प्रश्न - ग्राम हरिपुर दरभंगा बिहार से दिलीप कुमार सिंह लिखते हैं कि मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है और कहाँ है. उत्तर - मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी हड्डी होती है कान के पर्दे के भीतर, जिसकी लम्बाई एक इंच से भी कम होती है. मनुष्य जब पैदा होता है तो उसके शरीर में 300 हड्डियाँ होती हैं, लेकिन वयस्क होते होते केवल 206 हड्डियाँ रह जाती हैं. शिशु के शरीर में कुछ हड्डियाँ सामान्य होती हैं और कुछ कुरकुरी. शरीर के विकास के साथ साथ इनमें से कुछ धीरे धीरे सख़्त हो जाती हैं और कुछ आपस में घुल मिल जाती हैं. नतीजा ये होता है कि वयस्क होते होते हमारे शरीर में कुल 206 हड्डियाँ रह जाती हैं. प्रश्न - फ़्रांसीसी शासक लुई सोलहवें की पत्नी का क्या नाम था और उनकी मृत्यु कैसे हुई. उत्तर - लुई सोलहवें की पत्नी थीं मैरी ऑन्त्वानैत. वो ऑस्ट्रिया के सम्राट की सबसे छोटी और सबसे सुन्दर बेटी थीं. फ़्रांसीसी क्रांति के दौरान 1789 में लुई और मैरी को जबरन पेरिस ले जाया गया और उसके बाद से वो बंदियों की तरह रहे. मैरी ने अन्य यूरोपीय शासकों से मदद मांगी, पेरिस से भागने की भी नाकाम कोशिश की. जब ऑस्ट्रिया और प्रशा ने फ़्रांस पर हमला बोला तो मैरी पर दुश्मनों को ख़ुफ़िया जानकारी देने का आरोप लगाया गया. अगस्त 1792 को पूरे राजपरिवार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया. 21 जनवरी 1793 को लुई सोलहवें को मृत्युदंड दे दिया गया. मैरी को बहुत उत्पीड़न झेलना पडा और आख़िरकार 16 अक्तूबर 1793 में उन्हे भी मौत की सज़ा दे दी गई. | इससे जुड़ी ख़बरें ताजमहल बनाने में कितना समय?14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना क़ुरान का पहला अनुवाद16 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना स्वर्ण मंदिर को ज़मीन किसने दी?06 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बीबीसी को धन कहाँ से मिलता है?16 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कौन सा है?03 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना बॉडी लेंगुएज क्या होती है?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना सोने के खरेपन का ठप्पा12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना गूगल किस चिड़िया का नाम है?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||