|
क़ुरान का पहला अनुवाद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अस्कान रोड, सउदी अरब से नदीम ख़ान ने ईमेल से सवाल भेजा है कि क़ुरान का पहली बार किस भाषा में अनुवाद हुआ. जवाब: क़ुरान शरीफ़ का सबसे पहला अनुवाद लैटिन भाषा में हुआ था जिसे सन 1143 में ईसाई भिक्षुओं रॉबर्टस रोटैनेसस और हरमेनस डलमाटा ने किया था. इसका उद्देश्य था - ईसाइयों के शत्रुओं के बारे में समझ पैदा करना. ये अनुवाद 1543 में प्रकाशित हुआ. सवाल: भेल्दी, सारण से कंज कुमार लिखते हैं कि क्यूबा की ग्वांतनामो बे, जहाँ अल क़ायदा के क़ैदी रखे गए हैं, उसे अमरीका ने क्यूबा से एक समझौते के तहत लिया था. वो समझौता क्या है. जवाब: अमरीकी सरकार ने 23 फ़रवरी 1903 को, नए आज़ाद हुए क्यूबा से ग्वांतनामो बे का स्थाई पट्टा ले लिया. ये पट्टा कोयला निकालने और नौसैनिक अड्डा बनाने के लिए दो समझौतों के अधीन लिया गया था जो 1903 और 1934 में हुए. समझौते की शर्तों के अनुसार ग्वांतनामो प्रांत के इस 116 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अमरीका का पूरा नियंत्रण है, लेकिन प्रभुसत्ता क्यूबा की ही है. अमरीका ने इस पट्टे के लिए हर साल 2000 डॉलर सोने के सिक्को में अदा करना स्वीकार किया था लेकिन 1959 में क्यूबा में हुई साम्यवादी क्रांति के बाद से एक भी चैक भुनाया नहीं गया है. क्यूबा इस क्षेत्र की वापसी की मांग करता है. सवाल: डेढ़गांव रोहतास बिहार से पीयूष मिश्र पूछते हैं कि अन्डर द बनयन ट्री के लेखक कौन हैं. जवाब: रसिपुरम कृष्णस्वामी ऐय्यर नारायणस्वामी, जिन्हें आर के नारायण के नाम से जाना जाता है. इनका जन्म 1906 में मद्रास में हुआ था और पढ़ाई लिखाई मैसूर के महाराजा कॉलेज में हुई. उनका पहला उपन्यास स्वामी ऐंड फ़्रैंड्स 1935 में छपा था. आर के नारायण ने अनेक उपन्यास, लघु कथाएँ, यात्रा विवरण, निबंध आदि लिखे. उन्हे कई साहित्यिक सम्मान मिले जिनमें 1958 में 'द गाइड' के लिए साहित्य अकादमी का पुरस्कार भी शामिल है. सवाल: मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से अशोक कुमार अमन पूछते हैं कि एमआई-6 क्या है.
जवाब: ब्रिटेन की गुप्तचर सेवा एस आई एस को कभी-कभी एम आई-6 के नाम से जाना जाता है. इसकी शुरुआत गुप्तचर सेवा ब्यूरो के विदेश विभाग के रूप में 1909 में हुई थी और इसका काम था विदेशों से ख़ुफ़िया जानकारी जमा करना. इसके प्रमुख थे कैप्टन सर मैंसफ़ील्ड कमिंग लेकिन फिर 1922 तक कैप्टन कमिंग का विभाग सीक्रेट इंटैलिजेंस सर्विस या एसआईएस नाम से एक अलग सेवा में बदल गया. फिर गुप्तचर सेवा अधिनियम पास होने के बाद एसआईएस विदेश और राष्ट्रमंडल विभाग के अधीन आ गया. इसका प्रमुख काम है सरकार की सुरक्षा, प्रतिरक्षा, विदेश और आर्थिक नीतियों की मदद के लिए ख़ुफ़िया जानकारी जुटाना. इसका कार्यालय लंदन में टेम्स नदी के तट पर स्थित है. सवाल: दिबराधनी पूर्णियां बिहार से गौरव कुमार गंगा पूछते हैं कि कंडोम का आविष्कार किसने कब और कहाँ किया. जवाब: कहा जाता है कि सबसे पहले मिस्र के लोगों ने कंडोम का इस्तेमाल किया. अन्य प्राचीन सभ्यताओं में भी इस तरह के उपाय का ज़िक्र मिलता है लेकिन इसका पहला लिखित प्रमाण है सोलहवीं शताब्दी का, जब एक इतालवी शरीर विज्ञानी गेब्रियल फ़ैलोपियस ने, यौन रोगों से बचाव के लिए कंडोम तैयार किया. आधुनिक कंडोम का आविष्कार 1870 में हुआ और लेटैक्स के कंडोम बनने शुरु हुए 1930 के बाद. |
इससे जुड़ी ख़बरें स्वर्ण मंदिर को ज़मीन किसने दी?06 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बीबीसी को धन कहाँ से मिलता है?16 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कौन सा है?03 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना बॉडी लेंगुएज क्या होती है?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना सोने के खरेपन का ठप्पा12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना मंगल ग्रह लाल क्यों है?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना गूगल किस चिड़िया का नाम है?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना दुनिया का सबसे बड़ा फूल12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||