BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 अक्तूबर, 2005 को 01:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तुर्की की सदस्यताः सवाल-जवाब
तुर्की की सदस्यता के बारे में बातचीत पूरी होने में 10 साल तक का समय लग सकता है
यूरोपीय संघ की सदस्यता के लिए तुर्की ने औपचारिक तौर पर वार्ता शुरू कर दी है. तुर्की के लिए ये एक लंबा सफ़र रहा है.

उसने सबसे पहले 1959 में यूरोपीय देशों को रिझाना शुरू किया और 1989 में तो उसके औपचारिक आवेदन को ठुकरा भी दिया गया था.

प्रस्तुत है तुर्की की सदस्यता के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर.

प्रश्नः तुर्की कब तक यूरोपीय संघ का सदस्य बन सकता है?

2014 से पहले ऐसा होना कठिन है. अभी 2007-2013 के लिए बजट पर ज़ोरदार बहस चल रही है और इसमें तुर्की को सदस्य बनाने पर होनेवाले ख़र्चे का कहीं कोई ज़िक्र नहीं है.

विशेषज्ञों की राय में तुर्की के साथ यूरोपीय अधिकारियों की बातचीत कम-से-कम 10 साल तक चलेगी. वर्ष 2020 एक व्यावहारिक समय लग रहा है जब तुर्की यूरोपीय संघ का सदस्य बन सकेगा.

प्रश्नः क्या ये अब निश्चित है कि तुर्की यूरोपीय संघ का सदस्य बन ही जाएगा?

नहीं. ये निर्भर करता है इस बात पर कि तुर्की अपने आप को कितना बदलता है. उसे मानवाधिकारों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों, सेना और क़ानून व्यवस्था आदि के बारे में काफ़ी कुछ परिवर्तन करना होगा.

यूरोपीय संघ ने कह रखा है कि बातचीत एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका अंत पहले से ही निश्चित नहीं किया जा सकता..

कुछ सदस्य देश तुर्की को पूर्ण सदस्यता नहीं देना चाहते. फ़्रांस और ऑस्ट्रिया जैसे देश तुर्की को सदस्य बनाने से पहले अपने देश में जनमत संग्रह करवाना चाहते हैं.

नियमों के अनुसार सदस्यता संबंधी समझौते पर सभी वर्तमान 25 सदस्यों की सहमति आवश्यक है. एक भी सदस्य की असहमति तुर्की का रास्ता बंद कर सकती है.

प्रश्नः तुर्की के साथ सदस्यता के संबंध में बातचीत का फ़ैसला किसने लिया?

ये फ़ैसला यूरोपीय संघ के सभी 25 देशों ने लिया. डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में 2002 में एक शिखर सम्मेलन में यूरोपीय नेताओं ने तय किया कि तुर्की से बिना देर किए बातचीत शुरू की जानी चाहिए, बशर्ते तुर्की अपने यहाँ लोकतांत्रिक, मानवाधिकार संबंधी और क़ानूनी सुधारों पर पर्याप्त सुधार कर ले.

यूरोपीय आयोग ने 2004 में एक प्रगति रिपोर्ट जारी की जिससे तुर्की की उम्मीदें बढ़ीं. दिसंबर 2003 में 25 यूरोपीय नेताओं ने कहा कि तीन अक्तूबर 2005 से बातचीत शुरू हो जाएगी.

प्रश्नः यूरोपीय संघ के संविधान पर सहमति ना होने से क्या तुर्की की सदस्यता पर असर पड़ेगा?

हाँ. अगर संविधान बन जाए तो इससे यूरोपीय संघ में फ़ैसले लेना आसान हो जाएगा. लेकिन फ़्रांस में मतदाताओं ने यूरोपीय संविधान को जनमत संग्रह में ठुकरा दिया.

अभी के प्रावधानों के अनुसार यूरोपीय संघ अपने यहाँ सदस्यों की संख्या 27 तक ले जा सकता है. बल्गारिया 2007 और रोमानिया 2008 में यूरोपीय संघ का सदस्य बन जाएगा.

लेकिन इसके बाद किसी और को सदस्य बनाने के लिए नए समझौते की आवश्यकता होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>