BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 अक्तूबर, 2005 को 00:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तुर्की की सदस्यता के बारे में वार्ता शुरू
तुर्की के प्रधानमंत्री
सदस्यता के प्रश्न पर यूरोपीय देशों में मतभेद के विरोध में तुर्की में प्रदर्शन हुए
यूरोपीय संघ की सदस्यता के लिए तुर्की ने औपचारिक तौर पर वार्ता शुरू कर दी है.

तुर्की के विदेश मंत्री अब्दुल्ला गुल देर रात लक्समबर्ग पहुँचे जहाँ एक संक्षिप्त समारोह के बाद सदस्यता पर बातचीत शुरू हो गई.

तुर्की की सदस्यता पर बातचीत, यूरोपीय संघ के नेताओं के बीच 24 घंटे से भी अधिक समय तक की चर्चा के बाद शुरू हो सकी जिसमें अंतिम क्षणों में यूरोपीय संघ की शर्तों पर सहमति हो सकी.

इससे पहले कूटनीतिक विवाद बहुत गहरा गया था जब ऑस्ट्रिया ने कहा कि तुर्की को पूर्ण सदस्यता नहीं दी जानी चाहिए बल्कि इसके बदले उसे विशेष साझीदार का दर्जा दिया जाना चाहिए.

लेकिन ब्रिटेन और कुछ अन्य देशों के ज़ोर डालने के बाद ऑस्ट्रिया ने यह माँग छोड़ दी थी.

 आज हम एक ऐतिहासिक मोड़ पर पहुँचे हैं और तुर्की ने एक नए युग में प्रवेश किया है
अब्दुल्ला गुल, विदेश मंत्री, तुर्की

बात इतनी बिगड़ गई थी कि तुर्की ने बातचीत में शामिल होने से इनकार कर दिया था, इसके बाद यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने गहन चर्चा के बाद तुर्की को नया प्रस्ताव भेजा था जिसे उसने स्वीकार कर लिया.

इस घोषणा के बाद तुर्की को यूरोपीय संघ में शामिल करने के लिए बातचीत करने का रास्ता साफ़ हो गया.

ऐतिहासिक मोड़

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ और तुर्की के विदेश मंत्री अब्दुल्ला गुल

लक्समबर्ग में एक समारोह में तुर्की की सदस्यता पर बातचीत का आरंभ यूरोपीय संघ की अध्यक्षता करनेवाले देश ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने किया.

उन्होंने तुर्की से सेना और न्यायिक व्यवस्था में सुधार के लिए ज़ोर देने और देश के कुर्द बहुल इलाक़ों में स्थिति बेहतर करने का आग्रह किया.

तुर्की की राजधानी अंकारा से लक्ज़मबर्ग रवाना होने से पहले तुर्की के विदेश मंत्री अब्दुल्ला गुल ने कहा,"आज हम एक ऐतिहासिक मोड़ पर पहुँचे हैं और तुर्की ने एक नए युग में प्रवेश किया है".

जैक स्ट्रॉ ने भी इस दिन को यूरोप और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया.

वैसे उन्होंने कहा कि अभी लंबा रास्ता तय करना है और बातचीत पूरी होने में 10 वर्ष लग सकते हैं.

लेकिन साथ ही उन्होंने कहा,"मुझे कोई संदेह नहीं है कि अगर इनाम ये है कि तुर्की को सदस्यता दिया जाना है, तो फिर ऐसे में लड़ाई करना ही बेहतर है".

मतभेद

 मुझे कोई संदेह नहीं है कि अगर इनाम ये है कि तुर्की को सदस्यता दिया जाना है, तो फिर ऐसे में लड़ाई करना ही बेहतर है
जैक स्ट्रॉ, विदेश मंत्री, ब्रिटेन

दरअसल, सोमवार को तुर्की को यूरोपीय संघ में विधिवत शामिल किए जाने के सवाल पर औपचारिक बातचीत शुरू होने वाली थी लेकिन विवाद की वजह से वह शुरू नहीं हो सकी.

किसी नए देश को शामिल किए जाने से पहले होने वाली बातचीत का मसौदा बाक़ी सदस्यों की सहमति से तैयार होता है.

लेकिन ऑस्ट्रिया सहित यूरोप के कई देशों में तुर्की को पूर्ण सदस्यता देने का विरोध हो रहा है.

विरोध की मुख्य वजह तुर्की का मुस्लिम बहुल राष्ट्र होना माना जा रहा है.

मगर ब्रिटेन तुर्की की सदस्यता का समर्थन करता है और उसका कहना है कि तुर्की को पूर्ण सदस्य का दर्जा दिए जाने से बहुसांस्कृतिक ब्रिटेन के विचार को बल मिलेगा.

66तुर्की की सदस्यता
यूरोपीय संघ में तुर्की की सदस्यता के संबंध में कुछ प्रश्न और उनके उत्तर.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>