|
भारतीय तिरंगा किसने बनाया? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रश्न: नरौल, ज़िला भिंड, मध्य प्रदेश से उमा प्रसाद कुशवाहा जानना चाहते हैं कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का डिज़ाइनर कौन था? उत्तर: इसके लिए थोड़ा पीछे जाना पड़ेगा. फ़्रांसीसी क्रांति और उसके नारे स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का भारतीय राष्ट्रवाद पर गहरा असर पडा. सन् 1831 में जब राजा राम मोहन राय इंग्लैंड जा रहे थे तो उन्हें एक फ्रांसीसी जहाज़ पर फ़्रांस का झंडा लहराता दिखाई दिया. उसमें भी तीन रंग थे. 1857 की क्रांति ने भारतवासियों के दिल में आज़ादी के बीज बो दिए. बीसवीं शताब्दी में जब स्वदेशी आंदोलन ने ज़ोर पकड़ा तो एक राष्ट्रीय ध्वज की ज़रूरत महसूस हुई. स्वामी विवेकानंद की शिष्या सिस्टर निवेदिता ने सबसे पहले इसकी परिकल्पना की. फिर 7 अगस्त 1906 को कोलकाता में बंगाल के विभाजन के विरोध में एक रैली हुई जिसमें पहली बार तिरंगा झंडा फहराया गया. समय के साथ इसमें परिवर्तन होते रहे लेकिन जब अंग्रेज़ों ने भारत छोड़ने का फ़ैसला किया तो देश के नेताओं को राष्ट्रीय ध्वज की चिंता हुई. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक ध्वज समिति का गठन किया गया और उसमें यह फ़ैसला किया गया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को कुछ परिवर्तनों के साथ राष्ट्र ध्वज के रूप में स्वीकार कर लिया जाए, ये तिरंगा हो और इसके बीच में अशोक चक्र हो. ईसा-मसीह प्रश्न: खूटा बंध, दुमका, झारखंड से हमारे श्रोता अरुण शर्मा पूछते हैं कि ईसा मसीह के सलीब पर आई ऐन आर आई लिखा रहता है, उसका क्या मतलब है?
उत्तर: ये लैटिन भाषा के वाक्यांश Iesus Nazarenus Rex Iudaeorum का संक्षिप्त रूप है. इसका मतलब है नैज़ेरथ के ईसा यहूदियों के राजा. जिस तरह अपराधियों को पहचान के लिए कोई संख्या दी जाती है उसी तरह ये ईसा की पहचान थी जब उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था. ओलंपिक प्रश्न: शिलौंग से रमेश जानना चाहते हैं कि 1896 के ओलंपिक खेल कहाँ हुए थे. उत्तर: 1896 के ओलंपिक खेल ग्रीस के एथेंस शहर में हुए थे. प्राचीन ग्रीस में चार खेल उत्सव हुआ करते थे, इस्थमियंस, नीमियंस, पायथियंस और ओलंपियाड. ओलंपिक खेल हर चार साल के बाद ओलंपिया में आयोजित होते थे. ये इतने महत्वपूर्ण माने जाते थे कि उन दिनों लड़ाइयाँ भी रुक जाती थीं. पहले ओलंपिक खेल 776 ईसा पूर्व हुए. एक हज़ार वर्ष तक ये क्रम चलता रहा लेकिन फिर बाइज़ैनटाइन सम्राट थियोडोसियस ने सन् 394 में इन्हें बंद कर दिया. पहले आधुनिक ओलंपिक खेलों का सिलसिला शुरू हुआ सन् 1896 में और इसका उद्देश्य था विभिन्न राष्ट्रों के बीच समझ और मैत्री विकसित करना. दिल्ली और कोलकाता प्रश्न: मुश्कीपुर, जमालपुर, खगड़िया, बिहार, से मोहम्मद अफ़रोज़ ये जानना चाहते हैं कि भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली कब लाई गई. उत्तर: सन् 1911 में. 1772 में कोलकाता को ब्रिटिश इंडिया की राजधानी बनाया गया था और भारत के प्रथम गवर्नर जनरल वॉरैन हेस्टिंग्स सभी महत्वपूर्ण कार्यालय मुर्शीदाबाद से कोलकाता ले गए थे. लेकिन फिर सन् 1911 में दिल्ली को फिर से राजधानी बनाया गया. प्रश्न: क्या ब्रिटेन में भी सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है? अगर है तो उसका आधार क्या है? जातीय, सामाजिक या आर्थिक. जानना चाहते हैं मुंगेर बिहार के कैलाश राय. उत्तर: कैलाश जी, ब्रिटेन में आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं. सभी नागरिक समान हैं और सबको समान अवसर प्रदान करना सरकार की ज़िम्मेदारी है. अलबत्ता, चूँकि ब्रिटेन एक कल्याणकारी समाज है इसलिए उन वर्गों को वित्तीय सहायता दी जाती है जिनकी आमदनी न्यूनतम स्तर से कम हो या जिनकी नौकरी चली जाए या जो अपनी देखभाल करने में असमर्थ हों, जैसे विकलांग, वृद्ध, या एकल माताएँ. |
इससे जुड़ी ख़बरें तिरंगे की पाबंदियाँ ढीली हुईं07 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस बीबीसी को धन कहाँ से मिलता है?16 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कौन सा है?03 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना बॉडी लेंगुएज क्या होती है?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना सोने के खरेपन का ठप्पा12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||