BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 अगस्त, 2008 को 13:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अबला नारी की तरह प्रताड़ित हुई हॉकी

भारतीय हॉकी
ओलंपिक में हॉकी टीम पहली बार नहीं गई
एक पूर्व हॉकी खिलाड़ी होने के नाते मुझे निराशा तो उसी समय हुई थी जब चिली में हुई क्वालीफ़ाइंग प्रतियोगिता में हम जीत नहीं पाए थे. ये पहला मौक़ा है जब हॉकी टीम ओलंपिक में नहीं जा रही है. हमें इसका काफ़ी सदमा है.

ओलंपिक में हॉकी टीम नहीं जा रही है. ये काफ़ी शर्म की बात है. भारत की ओलंपिक में चर्चा तो हॉकी के बिना होती ही नहीं है.

लेकिन अब ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम नहीं जा रही है. हमें दुख तो है लेकिन ये शर्म की भी बात है कि इतना बड़ा देश होने के बावजूद हम क्वालीफ़ाई तक नहीं कर पाए.

हम नाकाम हुए और ऐसे नाकाम हुए कि हम ओलंपिक में भी हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. हॉकी के साथ बहुत दिनों से नाइंसाफ़ी हो रही थी. ऐसे लोग हॉकी फ़ेडरेशन से जुड़े रहे, जिनका हित हॉकी से जुड़ा नहीं था बल्कि उनका अपना ख़ुद का हित था.

प्रताड़ना

लोग हॉकी फ़ेडरेशन से जुड़कर विदेश जाते थे, अय्याशी करते थे, घूमते थे- लेकिन इन सबके बीच हॉकी की दुर्दशा हो गई. हॉकी इतना प्रताड़ित हुई कि आख़िर में उसने दम तोड़ दिया.

इसके लिए किसी को चिंता नहीं हुई. मैं तो मानता हूँ कि हॉकी अबला नारी की तरह एक-एक का दरवाज़ा खटखटाया. सरकार के पास गई, मीडिया, प्रेस...सबके पास. लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि कोई भी उसके साथ खड़ा नहीं हुआ.

फ़ेडरेशन, अधिकारी, सरकार- सभी मूक दर्शक बने रहे. हॉकी पिटती रही और आज ये हाल है कि हॉकी इस स्थिति में पहुँच गई है.

जब तक नई फ़ेडरेशन नहीं बनाई जाती. उम्मीद नहीं हो सकती. फ़ेडरेशन में सही आदमी आना चाहिए.

अभी तक तो ऐसा नहीं लग रहा है कि कोई परिवर्तन आ गया हो. जब तक भारतीय खेलों में सुधार नहीं होगा, तब तक कुछ नहीं होगा.

(पंकज प्रियदर्शी से बातचीत पर आधारित)

लिएंडर पेसओलंपिक में भारतीय
ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने वालों का लेखा-जोखा.
ओलंपिकओलंपिक का इतिहास
वर्ष 1896 से शुरू हुए ओलंपिक खेलों के सफ़र पर डालते हैं एक नज़र
भारतीय क्रिकेट प्रशंसककहीं देर ना हो जाए..
क्रिकेट इस समय ख़तरनाक रास्ते पर है. ये बात समझने में देर ना हो जाए.
ओलंपिकग़रीबी खेल की
भारत ओलंपिक खेलों में पदक जीतने के मामले में क्यों इतना ग़रीब है?
ड्रग टेस्टड्रग टेस्ट पर चिंता
बीजिंग ओलंपिक के लिए होने वाले ड्रग टेस्ट पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट सेंसरशिप पर तकरार जारी
02 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
बीजिंग नहीं जा सकेंगे इराक़ी एथलीट
24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
ओलंपिक में ड्रग टेस्ट पर चिंता
21 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
'बीजिंग प्रदूषण परीक्षण में विफल'
08 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>