BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 02 अगस्त, 2008 को 10:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीजिंग ओलंपिक पर अहम बैठक
बीजिंग में प्रदूषण
चीन का कहना है कि ओलंपिक शुरू होने से पहले वह प्रदूषण पर काबू पा लेगा
बीजिंग में शुक्रवार से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों से पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति यानी आईओसी की बैठक हो रही है.

इस बैठक में शुक्रवार से शुरू हो रहे बीजिंग ओलंपिक में वायु प्रदूषण, इंटरनेट सेंसरशिप और डोपिंग मसलों पर चर्चा होगी.

पत्रकारों के इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद के बीच आईओसी के अध्यक्ष ज़ाक रोख़े बीजिंग पहुँच गए हैं.

बीजिंग से बीबीसी संवाददाता एलेक्स कैपस्टिक का कहना है कि आईओसी की कार्यकारिणी में शामिल कई सदस्य ये जानना चाहते हैं कि विदेशी पत्रकारों को इंटरनेट की पूरी छूट दिए जाने का वादा करने के बाद भी चीन सरकार ने कुछ राजनीतिक वेबसाइटों को क्यों रोक दिया है.

चीन में इंटननेट पर कड़ा नियंत्रण रखा जाता है लेकिन जब चीन ने ओलंपिक की दावेदारी पेश की थी तो वादा किया था कि पत्रकार रिपोर्टिंग करने के लिए स्वतंत्र होंगे.

वायु प्रदूषण

इसके अलावा बीजिंग शहर में वायु प्रदूषण ने भी आईओसी की मुश्किलें बढ़ा दी है. हालाँकि अधिकारी प्रदूषण कम करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन एथलीटों में चिंता अभी बनी हुई है.

 अगर हमारे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को किसी तरह का ख़तरा हुआ तो हम स्वदेश वापसी भी कर सकते हैं
स्टीव रॉश

ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुँची अमरीकी टीम के एक अधिकारी स्टीव रॉश ने कहा कि वह स्थिति का आकलन कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि हालात सुधर जाएँगे.

रॉश ने कहा, "अगर हमारे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को किसी तरह का ख़तरा हुआ तो हम स्वदेश वापसी भी कर सकते हैं. लेकिन मैं मानता हूँ कि अगर वायु प्रदूषण का स्तर बहुत ख़राब होता तो आईओसी ओलंपिक खेल नहीं होने देती."

खेलों का महाकुंभ शुरू होने से पहले ही डोपिंग चर्चा में है. आईओसी की बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि कैटरीना थनाऊ को खेलों में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाए कि नहीं.

ग्रीस की एथलीट थनाऊ ने 2004 के एथेंस ओलंपिक शुरू होने से ठीक पहले खेलों से अपना नाम वापस ले लिया था.

बाद में एथलेटिक्स महासंघों के अंतर्राष्ट्रीय संघ (आईएएएफ) ने डोपिंग के आरोप में उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था.

इन खेलों में उनकी हिस्सेदारी का अधिकार आईओसी के पास सुरक्षित है. हालाँकि थनाऊ के वकील ने धमकी दी है कि अगर उन्हें खेलों में हिस्सा लेने से रोका जाता है तो आईओसी को अदालत में घसीटा जाएगा.

चीनी बच्चानाम है- ओलंपिक खेल
चीन में चार हज़ार से अधिक बच्चों के नाम ओलंपिक खेल रखे गए हैं.
बीजिंग ओलंपिकखेल की तैयारी में खेल
भारत में ओलंपिक की ऐसी तैयारी चल रही है कि पदक की उम्मीद ज़्यादती होगी.
माउंट एवरेस्टएवरेस्ट पर मशाल
पर्वतारोहियों के एक दल ने ओलंपिक मशाल को एवरेस्ट की चोटी पर रोशन किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
ल्हासा से गुज़री ओलंपिक मशाल
21 जून, 2008 | खेल की दुनिया
ओलंपिक मशाल ज़िनजियांग में
17 जून, 2008 | खेल की दुनिया
ओलंपिक मशाल माउंट एवरेस्ट पर
08 मई, 2008 | खेल की दुनिया
आईओसी ने तिब्बत पर चिंता जताई
07 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>