|
अभिनव ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के शूटिंग स्टार अभिनव बिंद्रा ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफ़ल में स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने सोमवार को यह करिश्मा कर ओलंपिक के 112 वर्षों के इतिहास में पहली बार भारत की ओर से किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया. भारत ने 1980 के बाद पहला स्वर्ण पदक जीता है. इसके पहले भारत हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था. खेल रत्न से सम्मानित बिंद्रा क्वॉलिफाइंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 596 के स्कोर के साथ फ़ाइनल के लिए क्वॉलिफ़ाई किया था. लेकिन अंतिम मुक़ाबले में उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया. इनामों की घोषणा भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनके स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. ख़बरों के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने उनकी उपलब्धि पर एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी उन्हें 25 लाख रुपए का देने का ऐलान किया है. बिहार सरकार ने उन्हें 11 लाख रुपए देने की घोषणा की है तो मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें पाँच लाख रुपए देने का ऐलान किया है. रेल मंत्री लालू यादव ने उन्हें रेल का आजीवन गोल्ड पास देने की घोषणा की है. 'ऐतिहासिक दिन' भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है और देश के लिए बहुत गर्व की बात है. उनका कहना था कि अभिनव बिंद्रा युवाओं के लिए एक मिसाल बन गए हैं और इससे भारतीय युवाओं को बहुत बढ़ावा मिलेगा. अभिनव बिंद्रा के जीतने से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज चीन में लहराया और राष्ट्रगान बजा जिससे हम सबका सर गर्व से ऊंचा हो गया. कलमाडी का कहना था कि इसमें कोई शक नहीं कि ये ऐतिहासिक दिन है और इसका श्रेय भारतीय शूटिंग महासंघ को भी जाता है. अभिनव बिंद्रा के पिता एएस बिंद्रा चंडीगढ़ में रहते हैं और जीत के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने ओलंपिक तक का सफ़र कड़ी मेहनत और लगन से तय किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें साइना प्रीक्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँचीं10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक इतिहास: भारत का फीका सफ़र10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारत को बीजिंग ओलंपिक से बहुत सीखना है! 10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'मेडल जीतना ही मेरा लक्ष्य है'09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया मैं निर्दोष हूँ: मोनिका देवी06 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देश का नाम रोशन करूँगा: राज्यवर्धन04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||