|
फ़ाइनल में हार गईं साइना नेहवाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की साइना नेहवाल का जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने का सपना चीन की वांग यिहान ने तोड़ दिया है. दक्षिण कोरिया में चल रही चैम्पियनशिप के फ़ाइनल मैच में वांग ने साइना को सिर्फ़ 26 मिनट के खेल में 13-21, 9-21 से हरा दिया. इस तरह 18 साल की वांग अब जूनियर वर्ल्ड चैंपियन हो गईं हैं. इस हार के बाद दुनिया की 32वें नंबर की खिलाड़ी साइना ने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा, "आज वांग यिहान बहुत अच्छा खेलीं. उन्होंने इससे पहले भी दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी को हराया है." प्रदर्शन उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जिस तरह से मैं पूरे टूर्नामेंट में खेलती रही वैसा प्रदर्शन फ़ाइनल में नहीं दिखा पाई. मैं थकी हुई थी और मेरा मूवमेंट बॉडी स्टिफ़नेस के कारण प्रभावित हुआ." इससे पहले दक्षिण कोरिया की बाए योन जू को हराकर साइना जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में पहुँची थीं. अगर साइना फ़ाइनल में जीत जातीं तो जूनियर बैडिमंटन चैम्पियनशिप जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनकर इतिहास रचतीं. हालांकि 16 साल की इस हैदराबादी खिलाड़ी ने इस साल कई बार अपनी प्रतिभा को साबित किया है. उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय ख़िताब फ़िलिपीन्स ओपन मई में जीता था जब उन्होंने दुनिया की नंबर चार खिलाड़ी जर्मनी की ज़ू हुवैन को हराया था. | इससे जुड़ी ख़बरें बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने इतिहास रचा29 मई, 2006 | खेल उम्मीदें सिर्फ़ पोपट से31 जुलाई, 2003 | खेल महिलाओं की अच्छी शुरुआत30 जुलाई, 2003 | खेल खेलों पर सार्स का साया29 अप्रैल, 2003 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||