|
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने इतिहास रचा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने मनीला में हुआ फ़िलीपींस ओपन टाइटल जीत लिया है. इस तरह कोई चार सितारा बैडमिंटन प्रतियोगिता जीतने वाली साइना नेहवाल पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. 16 वर्षीय साइना नेहवाल ने बेहद ही रोमाचंक फ़ाइनल मैच में मलेशिया की जूलिया वॉंग को 21-15 22-20 से हराया. साइना 86वीं वरियता प्राप्त खिलाड़ी हैं और जूलिया वॉंग उनसे 20 पायदान आगे हैं. इससे पहले सेमीफ़ाइनल में साइना ने वरियता में नंबर चार खिलाड़ी जर्मनी की ज़ू हूवाएन को हराया था. साइना ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "मुझे पूरा भरोसा था कि मैं फ़ाइनल में जीतूँगी". पूर्व ऑल इंग्लैंड बैंडमिंटन चैंपियन पी. गोपीचंद साइना नेहवाल के कोच हैं. साइना का तालुल्क हैदराबाद शहर से है जो टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा का भी गृह नगर है. साइना नेहवाल का अगला पड़ाव अब इंडोनेशियन ओपन होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया सर्वश्रेष्ठ नई महिला टेनिस खिलाड़ी22 मार्च, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा के लिबास पर उठा सवाल09 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||