|
सेमी फ़ाइनल में पहुँची साइना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल चाइना मास्टर्स सुपर सिरीज़ बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. साइना ने क्वार्टर फ़ाइनल में दुनिया की नंबर छह खिलाड़ी चीन की लिन ज़ू को मात दी. चांगज़ोऊ में चल रही इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में साइना को सातवीं वरीयता मिली हुई है जबकि लिन ज़ू को तीसरी वरीयता हासिल थी. लेकिन साइना ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लिन ज़ू को तीन सेटों के मैच में 21-16, 21-23, 21-18 से मात दी. भारत की राष्ट्रीय चैम्पियन नेहवाल ने दूसरे गेम की हार से उबरते हुए शानदार जीत हासिल की. नेहवाल और ज़ू के बीच मुक़ाबला तगड़ा हुआ. लेकिन आख़िरकार जीत मिली नेहवाल को. दोनों के बीच हुआ रोमांचक मैच 56 मिनट तक चला. अच्छी शुरुआत साइना नेहवाल ने मैच में बेहतरीन शुरुआत की. अपने स्मैश शॉट की बदौलत उन्होंने पहले सेट में 21-16 से जीत हासिल कर ली. लेकिन दूसरे गेम में साइना अपनी जीत का सिलसिला जारी नहीं रख पाई. हालाँकि उन्होंने इस गेम में भी ज़ू को कड़ी टक्कर दी. दूसरे सेट का स्कोर 23-21 रहा. इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि साइना ने दूसरा गेम भी आसानी से हाथ से निकलने नहीं दिया. तीसरे गेम में तो साइना का खेल देखने लायक था. उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया और 21-18 से जीत हासिल करके सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई. सेमी फ़ाइनल में साइना नेहवाल का मुक़ाबला हांगकांग मी ज़ू से होगा. जिन्होंने सेमी फ़ाइनल में शीर्ष वरीयता लान लू को मात दी. | इससे जुड़ी ख़बरें साइना नेहवाल की ख़िताबी जीत14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया क्वार्टर फ़ाइनल में हार गईं साइना13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया साइना नेहवाल क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँची11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया साइना प्रीक्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँचीं10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया श्रीधर ने ओलंपिक चैंपियन को हराया16 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में हार गईं साइना नेहवाल11 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया वर्ल्ड चैंपियन खिताब से एक क़दम दूर साइना11 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने इतिहास रचा29 मई, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||