|
श्रीधर ने ओलंपिक चैंपियन को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के अनूप श्रीधर और साइना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर करते हुए जीत दर्ज की है. श्रीधर ने ओलंपिक चैंपियन को शिकस्त दी. विश्व में 41 वीं रैंकिग प्राप्त श्रीधर ने एक घंटा 13 मिनट तक खिंचे मुक़ाबले में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन इंडोनेशिया के तौफ़ीक हिदायत को 21-14, 24-26, 22-20 से मात दी. इस जीत के साथ श्रीधर चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पहुँच गए हैं. दूसरी ओर राष्ट्रीय महिला चैंपियन साइना नेहवाल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दूसरे दौर के मैच में 13वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की जुलियाने शेंक को 21-16, 21-10 से हरा दिया. श्रीधर ने आठवीं वरीयता प्राप्त हिदायत के ख़िलाफ़ मैच के शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया. हालाँकि हिदायत ने दूसरे गेम में ज़ोरदार वापसी की और बेहद नज़दीकी टक्कर में इसे 24 के मुकाबले 26 अंकों से जीत लिया. श्रीधर पहले भी कई मैचों में निर्णायक क्षणों में धैर्य खो चुके हैं और यहाँ भी लगा कि वो हड़बड़ा रहे हैं लेकिन तीसरे गेम में श्रीधर ने नाजुक मौकों पर संयम बरकरार रखते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. तीसरे दौर में श्रीधर का मुकाबला मलेशिया के मोहम्मद हाफ़िज हासिम और आयरलैंड के स्कॉट इवांस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने कबड़्डी का स्वर्ण पदक जीता07 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में हार गईं साइना नेहवाल11 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया वर्ल्ड चैंपियन खिताब से एक क़दम दूर साइना11 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने इतिहास रचा29 मई, 2006 | खेल की दुनिया पाँचवें दिन भारत की झोली में चार स्वर्ण20 मार्च, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||