|
साइना नेहवाल की ख़िताबी जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीजिंग ओलंपिक के क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँचने वाली भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने चाइनीज़-ताईपे ग्रां प्री गोल्ड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया है. ताइवान में हुए फ़ाइनल मैच में साइना ने मलेशिया की ली या लीडिया को 21-8 और 21-19 से परास्त कर दिया. दुनिया की नंबर 14 खिलाड़ी साइना नेहवाल ने दूसरी बार कोई ग्रां प्री प्रतियोगिता जीती है. पहली बार साइना ने वर्ष 2005 में फिलीपिंस ओपन जीता था. हैदराबाद की 18 वर्षीय साइना को फ़ाइनल मैच में ली या लीडिया की ओर से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा ख़ासकर दूसरे सेट में. पहले सेट में सानिया ने आसानी से जीत हासिल की. चुनौती पहले सेट का स्कोर रहा 21-8 लेकिन दूसरे सेट में ली या लीडिया ने कड़ी चुनौती पेश की और साइना को काफ़ी परेशान किया. कड़े संघर्ष वाले दूसरे सेट में साइना ने 21-19 से जीत हासिल करके ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया. इस सत्र में साइना का प्रदर्शन शानदार रहा है. साइना बीजिंग ओलंपिक के क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँची थी. इसी साल जून में सिंगापुर ओपन में वे सेमी फ़ाइनल तक पहुँची थी. थाईलैंड ओपन में भी वे क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँचने में सफल रही थी. अपने शानदार प्रदर्शन के कारण ही उनकी रैंकिंग 14 तक पहुँच गई है. बीजिंग ओलंपिक में भी साइना ने कमाल किया था. क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँचने के क्रम में उन्होंने दुनिया की नंबर पाँच खिलाड़ी हांगकांग की चेन वांग को मात दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें क्वार्टर फ़ाइनल में हार गईं साइना13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया साइना नेहवाल क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँची11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया साइना प्रीक्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँचीं10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया श्रीधर ने ओलंपिक चैंपियन को हराया16 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में हार गईं साइना नेहवाल11 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया वर्ल्ड चैंपियन खिताब से एक क़दम दूर साइना11 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने इतिहास रचा29 मई, 2006 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||