|
साइना बनीं विश्व जूनियर चैम्पियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की साइना नेहवाल ने विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का ख़िताब जीत लिया है. ऐसा करने वाली वे भारत की पहली खिलाड़ी हैं. पुणे में हुई प्रतियोगिता के फ़ाइनल में उन्होंने जापान की नौवीं वरीयता प्राप्त सायका सातो को सीधे सेटों में 21-9 और 21-18 से मात दी. फ़ाइनल मैच क़रीब-क़रीब एकतरफ़ा रहा और इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि ये मैच सिर्फ़ 25 मिनट में ही ख़त्म हो गया. बीजिंग ओलंपिक के क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँचने वाली साइना ने ख़िताब जीतने के बाद कहा, "वर्ष 2006 में प्रतियोगिता के फ़ाइनल में मैं हार गई थी. लेकिन इस बार मैंने ये ख़िताब जीत लिया. मैं ख़ुश हूँ." उम्मीद साइना ने कहा कि उन्होंने यह नहीं सोचा था कि वे इतना अच्छा प्रदर्शन करेंगी. पहला गेम साइना के लिए आसान था. उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 21-9 से सेट जीतने में सफल रही. लेकिन दूसरे सेट में स्थिति थोड़ी अलग थी. सायका सातो अच्छा खेल रही थीं. लेकिन साइना ने अपने अच्छे बैकहैंड से उन्हें परेशान रखा. नेट्स पर सातो की परेशानी का भी लाभ साइना को मिला और आख़िरकार वे मैच जीतने में सफल रहीं. साइना ने कहा कि प्रतियोगिता का सेमी फ़ाइनल मैच उनके लिए काफ़ी कठिन था. सेमी फ़ाइनल में साइना ने चीन की शिशियान वांग को मात दी थी. राष्ट्रमंडल युवा गोल्ड जीतने वाली साइना के पास अब विश्व जूनियर बैडमिंटन का भी ख़िताब है. इस समय साइना विश्व रैंकिंग में 11 वें स्थान पर हैं. और अब उनकी निगाहें इस महीने होने वाली चाइना और हांगकांग ओपन पर है. | इससे जुड़ी ख़बरें सेमीफ़ाइनल में हार गईं साइना28 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में पहुँची साइना26 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइना नेहवाल की ख़िताबी जीत14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया क्वार्टर फ़ाइनल में हार गईं साइना13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया साइना नेहवाल क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँची11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया साइना प्रीक्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँचीं10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया श्रीधर ने ओलंपिक चैंपियन को हराया16 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में हार गईं साइना नेहवाल11 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||