|
साइना के नाम एक और उपलब्धि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
साइना नेहवाल मलेशिया में चल रही वर्ल्ड सिरीज़ सुपर मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. दुनिया में दसवें नंबर की खिलाड़ी साइना ने शुक्रवार को मलेशिया की मियू चू वोंग को हराकर इतिहास रच दिया. साइना प्रतियोगिता के पहले मुक़ाबले में पराजित हो गई थीं लेकिन उसके बाद उन्होंने लगातार दो जीत दर्ज की है. क्वार्टरफ़ाइनल मैच में साइना ने वोंग को 21-10, 17-21, 21-16 से हराया. इससे पहले उन्होंने फ्रांस की होंगयान पी को 21-18, 21-13 से सीधे सेटों में हराया था. इस जीत से उत्साहित साइना ने मलेशियाई प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ ज़ोरदार स्मैश लगाए. पहले गेम में एक समय स्कोर 13-4 से उनके पक्ष में था. ग्यारहवीं रैंकिंग प्राप्त वोंग ने वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन वो पहला सेट 21-10 से हार गईं. हालाँकि अगले गेम में साइना का आक्रमण कमजोर पड़ गया और वो 17-21 से हार गईं. लेकिन निर्णायक गेम में वापसी करते हुए उन्होंने 21-16 से लीड लेकर मैच को अपनी ओर मोड़ लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें साइना बनीं विश्व जूनियर चैम्पियन02 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनल में हार गईं साइना28 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में पहुँची साइना26 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइना नेहवाल की ख़िताबी जीत14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया क्वार्टर फ़ाइनल में हार गईं साइना13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया साइना नेहवाल क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँची11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया साइना प्रीक्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँचीं10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||