|
'भारत का प्रतिनिधित्व सिर्फ़ भारतीय करेंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार ने एक अहम फ़ैसले में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगताओं में सिर्फ़ भारतीय नागरिकता प्राप्त खिलाड़ी ही देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. शुक्रवार को सरकार ने स्पष्ट किया कि विदेशी, ग़ैर-भारतीय या भारतीय मूल के ख़िलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते हैं और भारत के प्रतिनिधित्व के लिए ज़रूरी है कि ख़िलाड़ी के पास भारतीय नागरिकता हो. सरकार का ताज़ा फ़ैसला दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश के बाद आया है जिसमें अदालत ने सरकार से कहा था कि भारतीय प्रतिनिधित्व के सिलसिले एक 'समान नीति' बनाई जाए. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "सरकार ने फ़ैसला किया है कि जिन खिलाड़ियों के पास भारतीय नागरिकता होगी उन्हीं को सरकारी मदद मिल सकती है और वे ही भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं." कई को झटका सरकार के इस फ़ैसले से सबसे बड़ा झटका टेनिस खिलाड़ी अमृत राज, सुनीता राव, शिखा और नेहा ऑबेरॉय को होगा जो अमरीकी नागरिक हैं. हालाँकि माना जा रहा है कि शिखा अपना अमरीकी पासपोर्ट समर्पण करने के लिए राज़ी हो गई हैं अगर ऐसा होता है को वो भारत के लिए खेलना जारी रख सकती हैं. ब्रितानी नागरिकता प्राप्त खिलाड़ी जूनियर स्क्वैश कर्म कुमार ने स्क्वैश फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के उस फ़ैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चनौती दी थी जिसमें फ़ेडरेशन ने फ़ैसला किया था कि सिर्फ़ भारतीय खिलाड़ियों को ही देश में खेलने की इजाज़त होगी. हाईकोर्ट के ज़रिए इस मामले पर एक समान नीति बनाने का आदेश दिए जाने के बाद सरकार ने देश के तमाम खेल संघों से मिल कर एक नीति बनाने का फ़ैसला किया था. सरकारी बयान में कहा गया है कि अधिकतर खेल संघ इस बात पर राज़ी थे कि भारत का प्रतिनिधित्व सिर्फ़ भारतीय नागरिकता प्राप्त खिलाड़ियों को ही करनी चाहिए. कुछ संघो ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी और कहा था कि सरकार जो फ़ैसला करेगी उसे मंज़ूर होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें डेविस कप में भारत की शानदार जीत12 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं17 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया भूपित-नॉलेस ने दुबई ओपन जीता09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया पेस को हटाने पर अड़े महेश भूपति28 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'पेस के ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल'24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया देश में खेलने से फ़िलहाल तौबा!04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में फ़ेडरर, नडाल बारिश से बचे07 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||