|
फ़ाइनल में फ़ेडरर, नडाल बारिश से बचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेनिस के विश्व प्रसिद्ध सितारे रोज़र फ़ेडरर यूएस ओपन के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में जीत गए हैं और फ़ाइनल में उनकी जगह बन गई है. वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में कमज़ोर पड़ते नडाल बारिश के कारण शायद हार से बच गए. बारिश के कारण सेमीफ़ाइनल का मुक़ाबला स्थगित करना पड़ा. फ़ेडरर ने अपने तेज़ तर्रार प्रतिद्वंदी नोवेक जोकोविच को 6-3, 5-7, 7-5, 6-2 के सेटों से हरा दिया और पाँचवीं बार फ़ाइनल में पहुँच गए. अब फ़ेडरर का मुक़ाबला सोमवार को एंडी मरे या नडाल के साथ हो सकता है. दरअसल, बारिश के कारण एंडी मरे और नडाल के बीच खेला जा रहा दूसरा पुरुष एकल सेमीफ़ाइनल मुका़बला बिना किसी नतीजे के स्थगित हो गया. अब यह मुक़ाबला रविवार को होना है जिसमें फ़ाइनल में फ़ेडरर का प्रतिद्वंद्वी तय होगा. पर नडाल के लिए शनिवार का खेल शुभ संकेत नहीं था. ब्रिटेन के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल को कड़ी टक्कर दी. बारिश की मार मरे शनिवार के मुक़ाबले में नडाल से 6-2 7-6 (7-5) 2-3 के सेटों से आगे चल रहे थे कि तभी तेज़ बारिश के कारण मैच तीसरे सेट में ही रोकना पड़ा.
एंडी मरे के शनिवार के रोमांचक और शानदार प्रदर्शन के आगे नडाल सेट पर अपने को टिकाए रखने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए. वैसे बारिश की भेंट केवल पुरुष एकल सेमीफ़ाइनल ही नहीं चढ़ा. महिला वर्ग का एकल फ़ाइनल भी शनिवार को होने वाला था पर इसे भी बारिश के कारण स्थगित करना पड़ा. महिला एकल वर्ग का फ़ाइनल खेला जाना था सेरेना विलियम्स और सर्बिया की येलेना यान्कोविच के बीच. बारिश की भेंट चढ़ा यह फ़ाइनल अब सोमवार को खेला जाएगा. 1974 से यूएस ओपन के इतिहास में यह पहली बार है जब महिला एकल फ़ाइनल शनिवार को नहीं खेला गया है. इस तरह सोमवार का दिन यूएस ओपन के लिहाज से काफी रोचक होने वाला है. महिला और पुरुष, दोनों ही वर्गों का एकल फ़ाइनल मुक़ाबला इस दिन का खास आकर्षण होगा और दुनियाभर में लोगों को इसका इंतज़ार होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें किंग फ़ेडरर या फिर प्रिंस नडाल?26 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पुरुष डबल्स में नहीं चला पेस का जलवा05 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में लहराया पेस का परचम04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पेसः दोहरा ख़िताब जीतने का मौक़ा04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पेस-ब्लैक की जोड़ी पहुँची फ़ाइनल में03 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||