|
यूएस ओपन में लहराया पेस का परचम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस ने यूएस ओपन के मिक्स्ड डबल्स का फ़ाइनल मुक़ाबला जीत लिया है. गुरुवार को मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में जीत का सेहरा बंधा लिएंडर पेस और उनकी साथी, ज़िम्बाब्वे की कारा ब्लैक के सिर. पेस और कारा ने ब्रिटिश खिलाड़ी जेमी मरे और उनकी अमरीकी साथी लिज़ेल ह्यूबर को 7-6, 6-4 से हरा दिया. पेस और कारा ने एक घंटे और 20 मिनट के रोमांचक मुक़ाबले में यह फ़ाइनल जीता. यह पेस के करियर का कुल आठवाँ ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. वर्ष 1999 में उन्होंने लीज़ा रेमंड के साथ मिलकर विंबलडन और 2003 में मार्टिना नवरातिलोवा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन का मिक्स्ड डबल्स जीता था. एक और ख़िताब की उम्मीद इसके अलावा उन्होंने चार पुरुष डबल्स ख़िताब जीते हैं. इनमें से तीन महेश भूपति के साथ हैं. मिक्स्ड डबल्स फाइनल में पहले सेट में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन पेस-कारा ने टाईब्रेकर में दो सेट प्वाइंट बचाते हुए बाजी मार ली. दूसरे सेट में जब दोनों जोड़ियाँ 2-2 से बराबरी पर थी तो पेस और कारा ने मर्रे की सर्विस ब्रेक की और एक बार बढ़त पाने के बाद मुड़कर नहीं देखा. पेस के पास इस बार अमरीकी ओपन में दोहरा ख़िताब जीतने का मौक़ा है. वह पुरुष डबल्स के भी फाइनल में हैं जहां उन्हें अपने जोड़ीदार चेक गणराज्य के लूकास ड्लोही के साथ दूसरी वरीयता प्राप्त अमरीका के ब्रायन बंधुओं बॉब और माइक ब्रायन से भिड़ना है. विंबलडन में नौ साल पहले लिएंडर पेस ने दोहरा ख़िताब जीता था. तब 1999 में उन्होंने महेश भूपति के साथ पुरुष डबल्स और लीज़ा रेमंड के साथ मिक्सड डबल्स का ख़िताब अपनी झोली में डाला था. |
इससे जुड़ी ख़बरें पेस-ब्लैक की जोड़ी पहुँची फ़ाइनल में03 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें भिडेंगी क्वार्टर फ़ाइनल में 02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पेस-ब्लैक यूएस ओपन के सेमीफ़ाइनल में02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया किंग फ़ेडरर या फिर प्रिंस नडाल?26 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||