|
विलियम्स बहनें भिडेंगी क्वार्टर फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में सेरेना विलियम और वीनस विलियम के बीच मुक़ाबला होगा. इससे पहले वीनस ने पोलेंड की एग्नीस्ज़का रेडवान्स्का को 6-1,6-3 से और सेरेना ने फ्रांस की सेवेरीन ब्रेमांड को 6-3,6-2 से हराया. दोनों बहनों में 17वीं बार मुक़ाबला होगा. वीनस ने हाल ही में विम्बलडन में अपना परचम लहराया था. दूसरे क्वार्टर फ़ाइनल में रूस की दिनारा सफ़ीना और इटली की फ़्लेविया पेन्नेटा में भिडंत होगी. 'कड़ा मुक़ाबला' चौथी वरीयता प्राप्त सेरेना ने कहा़,'' मुक़ाबला ज़ल्द होगा. आप जानते हैं ज़ल्द ही किसी एक को निराशा होगी. सेमी फ़ाइनल, क्वार्टर फ़ाइनल से बेहतर होगा. हम दोनों में से कोई एक सेमी फ़ाइनल में पहुंचेगा. '' सेरेना ने कहा, "क्वार्टर फ़ाइनल मेरे लिए टूर्नामेंट का सबसे कठिन मैच होने वाला है." सातवीं वरीयता प्राप्त वीनस ने कहा, "सेरेना के साथ खेलना कठिन है क्योंकि वह बहुत बढ़िया खिलाड़ी हैं. मेरे विचार में हम पहले के मुक़ाबले ज़्यादा मज़बूत हो गए हैं." दूसरी ओर छठी वरीयता प्राप्त रूस की सफ़ीना ने जर्मनी की अन्ना लीना ग्रोनफ़ेल्ड को 7-5, 6-0 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई. सफ़ीना का सामना अब इटली की फ़्लेविया पेन्नेटा से होगा. पेन्नेटा जानती हैं कि सफ़ीना को हराना उनके लिए आसान नहीं होगा. पेन्नेटा ने कह, "सफ़ीना अच्छा खेल रही हैं. इसलिए मुझे भी अच्छा करना होगा. उसे हराने के लिए मुझे अपना बेहतर खेल दिखाना होगा." | इससे जुड़ी ख़बरें विलियम्स बहनें ओलंपिक से बाहर हुईं14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया वीनस पाँचवीं बार विंबलडन चैम्पियन05 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में विलियम्स बहनों की टक्कर03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें सेमीफ़ाइनल में पहुँची02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने चौथी बार यूएस ओपन जीता09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया जस्टिन हेना बनीं यूएस ओपन चैंपियन09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स के तीसरे राउंड में पहुँचीं सानिया01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया पेस-ड्लोही की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में31 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||