|
पेस-ड्लोही की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लूकास ड्लोही की जोड़ी अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई है. उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के रिक डे वोएस्त और ऑस्ट्रेलिया की एशले फिशर की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया. लिएंडर पेस और लूकास ड्लोही की जोड़ी ने दूसरे दौर में अर्जेंटीना के एडॉर्डो स्केवांक और इटली के पोटिटो स्टार्से की जोड़ी को कड़े मुक़ाबले में 6-4, 1-6, 6-3 से हराकर प्री-क्वार्टर में प्रवेश किया था. लेकिन दूसरी ओर महेश भूपति और सामंथा स्टोसर की जोड़ी मिक्सड डबल्स में अमरीकी ओपन से बाहर हो गई है. भूपति भी पुरुषों के डबल्स में भी प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. उन्होंने अपने जोड़ीदार मार्क नोल्स के साथ स्विटज़रलैंड के ईवेस एलगरो और रोमानिया के होरिया टेकॉ की जोड़ी को 6-3, 6-3 के सीधे सेटों में हराकर प्रीक्वार्टर में प्रवेश किया था. इसके पहले लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी एक साथ बीजिंग ओलंपिक में खेली थी. लेकिन डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में उन्हें स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर और स्टैनिसलैस वावरिन्का की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-2 और 6-4 से हरा दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें किंग फ़ेडरर या फिर प्रिंस नडाल?26 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में नहीं खेलेंगी सानिया21 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया रोजर फ़ेडरर को एक और झटका14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर हारे, नडाल हो सकते हैं नंबर एक01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ..और विंबलडन इस बार नडाल का हुआ06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया वीनस पाँचवीं बार विंबलडन चैम्पियन05 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया जोकोविच को पुरुष वर्ग का ख़िताब24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||