|
रोजर फ़ेडरर को एक और झटका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बुरे दौर से गुज़र रहे स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर की नाकामियों का सिलसिला अभी थमा नहीं है. बीजिंग ओलंपिक के सिंगल्स मुक़ाबले में उनकी चुनौती ख़त्म हो गई. सिंगल्स मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में उन्हें अमरीका के जेम्स ब्लेक ने सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (7-2) से हरा दिया. अभी फ़ेडरर डबल्स मुक़ाबले में बने हुए हैं. फ़्रेंच ओपन और विंबलडन के फ़ाइनल में रफ़ाएल नडाल के हाथों मिली हार के बाद फ़ेडरर ओलंपिक में पदक जीतकर अपना रुतबा दिखाना चाहते थे. सिडनी ओलंपिक में फ़ेडरर सिंगल्स के सेमी फ़ाइनल में हार गए थे जबकि चार साल पहले वे एथेंस ओलंपिक के दूसरे दौर में ही हार कर बाहर हो गए थे. मैच बारिश के कारण फ़ेडरर और ब्लेक के बीच मैच साढ़े तीन घंटे की देर से शुरू हुआ. शुरू से ही फ़ेडरर ख़राब खेल रहे थे.
अपने फ़ोर हैंड के कारण मशहूर फ़ेडरर इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे और उन्हें अपनी सर्विस बचाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. पहले सेट के आख़िरी गेम में ब्लेक ने फ़ेडरर की सर्विस तोड़ी. दूसरे सेट में तो फ़ेडरर की हालत और ख़राब थी. एक समय वे 3-0 से पिछड़ गए थे. लेकिन फ़ेडरर ने अच्छी वापसी की और जेम्स ब्लेक की सर्विस दो बार तोड़ते हुए स्कोर 6-6 से बराबर कर दिया. टाई ब्रेकर में फ़ेडरर की एक नहीं चली. ब्लेक ने शानदार खेल दिखाया और टाई ब्रेकर में 7-2 से एकतरफ़ा जीत दर्ज करते हुए सिंगल्स मुक़ाबले से फ़ेडरर को बाहर कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर हारे, नडाल हो सकते हैं नंबर एक01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ..और विंबलडन इस बार नडाल का हुआ06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया नडाल ने लगातार चौथी बार जीता ख़िताब08 जून, 2008 | खेल की दुनिया अरे! ये किससे हार गए फ़ेडरर?23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर को हराकर फ़ाइनल में योकोविच25 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और हेना हार्डिन वर्ल्ड चैम्पियन17 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने चौथी बार यूएस ओपन जीता09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||