|
फ़ेडरर हारे, नडाल हो सकते हैं नंबर एक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रोजर फ़ेडरर का दुनिया का नंबर एक टेनिस खिलाड़ी होने के ख़िताब ख़तरे में है. सिनसिनाटी ओपन टेनिस के तीसरे दौर में 16वीं वरीयता प्राप्त इवो कारलोविक ने फ़ेडरर को 6-7 6-4 6-7 से हरा दिया. इसके बाद दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी राफ़ेल नडाल टेनिस खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर पहुँच सकते हैं. प्रतियोगिता के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में उन्होंने टॉमी हास को 6-4 7-6 से हराया. जिसके बाद राफ़ेल नडाल ने कहा, "मैं जानता हूँ कि मैं अच्छे स्थिति में हूँ, लेकिन मैं इसके बारे में अधिक नहीं सोचता हूँ." बादशाहत रोजर फ़ेडरर पिछले 234 हफ़्ते से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के स्थान पर बने हुए हैं. लेकिन टोरंटो में पिछले हफ़्ते फ़्रांस के गिल्स सीमोन से हारने के बाद इस बात की संभावना बन गई थी कि नडाल इस हफ़्ते सिनसिनाटी ओपन में वरीयता सूची में पहले नंबर पर पहुँच सकते हैं. विंबलडन और रोलैंड गैरॉस में फ़ेडरर को हराने के बाद नडाल दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी होने का दावा कर सकते थे, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा वह रविवार को होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबला जीतने के बाद कर सकते हैं. अगर वह सिनसिनाटी ओपन का ख़िताब नहीं जीत पाते हैं तो भी वह फ़ेडरर को पछाड़ने के लिए अगले हफ़्तों में अधिक से अधिक प्वाइंट्स जीत सकते हैं. इवो कारलोविक से मिली हार इस सत्र में फ़ेडरर की 11वीं हार है. कारलोविक से वह सात मैचों में पहली बार हारे हैं. चीन में होने वाले ओलंपिक खेलों में उनकी असली परीक्षा होगी, जहाँ हो सकता है कि वह दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में खेलें. रोजर फ़ेडरर ने कहा, "मैंने इवो कारलोविक को कोर्ट के हर हिस्से में खेलाया और वह वास्तव में बढ़िया खेला." फ़ेडरर की उम्मीद उन्होंने कहा, "अगर वह इस तरह की सर्विस करता है तो आप क्या कर सकते हैं, अगर मैं पहले सेट जीत गया होता तो मैं आज यहाँ होता जो कि दूसरी स्थिति होती." साढ़े चार साल तक दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी रहने के बाद जब उनका ख़िताब छिनता दिख रहा था तो वह हताश नहीं दिख रहे थे. उन्होंने कहा, "यह साल कठिन था, इसका अंदाज मुझे साल के शुरू में ही हो गया था.इसके बाद भी मैं सोचता हूँ कि यह बढ़िया साल होगा" फ़ेडरर ने कहा, " मुझे आशा है कि ओलंपिक और यूएस ओपन में इस बात को मैं साबित कर दूँगा." |
इससे जुड़ी ख़बरें अरे! ये किससे हार गए फ़ेडरर?23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और नडाल के बीच 'ड्रीम फ़ाइनल'06 जून, 2008 | खेल की दुनिया बोर्ग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं फ़ेडरर23 जून, 2008 | खेल की दुनिया फिर फ़ाइनल में फ़ेडरर और नडाल04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया ..और विंबलडन इस बार नडाल का हुआ06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और नडाल के बीच ख़िताबी जंग06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||