BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 जुलाई, 2008 को 08:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ेडरर और नडाल के बीच ख़िताबी जंग
रोजर फ़ेडरर
फ़ेडरर लगातार छह बार विंबलडन जीतने का ब्योर्न बर्ग का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेंगे
विंबलडन में रविवार को पुरुषों के फ़ाइनल मुक़ाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर और रफ़ाएल नडाल की ख़िताबी जंग होने वाली है.

ये लगातार तीसरा साल है जब दोनों खिलाड़ी विंबलडन में फ़ाइनल के लिए एक दूसरे के आमने-सामने हैं.

पिछले दो वर्षों से विंबलडन के ख़िताबी मुक़ाबले में रोजर फ़ेडरर नडाल को हरा रहे हैं और अगर उन्हें लगातार छठी बार पुरुषों के विंबलडन फ़ाइनल पर कब्ज़ा जमाना है तो एक बार फिर रफ़ाएल नडाल को हराना होगा.

लेकिन इस बार का मुक़ाबला बेहद तगड़ा होने की उम्मीद है.

विंबलडन के सेंटर कोर्ट पर नडाल उन्हें ज़बरदस्त चुनौती दे सकते हैं क्योंकि पिछले दिनों उन्होंने 'ग्रास कोर्ट' यानी घास पर अपने खेल में काफ़ी सुधार किया है.

वैसे भी पिछले महीने ही नडाल ने 'फ्रेंच ओपन' के फ़ाइनल में फ़ेडरर को हराकर ख़िताब जीता था और इस जीत के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है.

तगड़ा होगा मुक़ाबला

ये मुक़ाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है लेकिन मैच में मौसम कुछ मुश्किल ज़रूर खड़ी कर सकता है. मौसम विभाग ने रविवार को बारिश की चेतावनी दी है.

फ़ेडरर के आंकड़े
उम्र - 26 साल
रेंकिंग- पहली
टाइटल- 55
ग्रेंड स्लेम- 12
विंबलडन- 5

फ़ेडरर इस फ़ाइनल को लेकर काफ़ी रोमांचित हैं. उन्होंने कहा, "फ़्रेंच ओपन का फ़ाइनल मेरे ज़हन में कहीं नहीं है. वो मुक़ाबला मायूस करने वाला था, लेकिन ऐसा होता है. उस हार ने मेरे जोश को और बढ़ा दिया है और मैं मैच में वापसी करूँगा."

उनका कहना था, "वो बेसलाइन के इतना क़रीब खेलते हैं कि मुझे अपने पिछले दोनों विंबलडन फ़ाइनलों से अनुभव लेना होगा."

वहीं अपनी हाल की क़ामयाबी के बाद स्पेन के रफ़ाएल नडाल भी काफ़ी उत्साहित हैं.

नडाल का कहना था, "मुझे लगता है 'रोला गैरों' और 'विंबलडन' दोनों बिल्कुल अलग ही कोर्ट हैं. मैं चाहूँगा कि मैच मैं ही जीतूँ."

फ़ेडरर का पलड़ा भारी

वैसे फ़ेडरर के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा है. पिछला सीज़न ख़त्म होते-होते वो बीमार हो गए थे जिसके बाद वो जनवरी में नोवाक जोकोविक के हाथों ऑस्ट्रेलियन ओपन का फ़ाइनल हार गए थे.

नडाल के आंकड़े
उम्र- 22 साल
रेंकिंग- दूसरी
टाइटल- 28
ग्रेंड स्लेम- 4
विंबलडन-0

इस साल अब तक उनकी झोली में दो छोटे ख़िताब ही आ सके हैं. लेकिन रोजर फ़ेडरर इस बार विंबलडन का ख़िताब जीतकर टेनिस के महान खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग का रिकॉर्ड तोड़ने से एक क़दम दूर हैं.

बोर्ग ने लगातार पाँच बार विंबलडन का ख़िताब जीता था. फ़ेडरर ने पिछले साल ही बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी.

दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड पर अगर नज़र डाली जाए तो रोजर फ़ेडरर का पलड़ा भारी नज़र आता है.

फ़ेडरर पाँच बार विंबलडन ख़िताब जीत चुके हैं जबकि नडाल ने अब तक एक बार भी विंबलडन नहीं जीता है.

फ़ेडरर और नडाल के बीच जितने भी मुक़ाबले हुए हैं उनमें नडाल ने 11 और फ़ेडरर ने छह जीते हैं.

नडाल ने फ़ेडरर को लाल बजरी पर दस मुक़ाबलों में से 9 में हराया है लेकिन वो फ़ेडरर से ग्रास कोर्ट पर हुए दोनों मुक़ाबले हार चुके हैं.

2002 के बाद फ़ेडरर ने ग्रास कोर्ट पर 65 सीधे मुक़ाबले जीते हैं.

रफ़ाएल नडाल और फ़ेडररफिर वही कहानी
एक बार फिर विंबलडन के फ़ाइनल में आमने-सामने हैं फ़ेडरर और नडाल.
रोजर फ़ेडररसेमीफ़ाइनल में फ़ेडरर
फ़्रेच ओपन के सेमीफ़ाइनल में रोज़र फ़ेडरर का मुक़ाबला गेल मानफ़िल्स से होगा.
रोजर फ़ेडररकिससे हार गए फ़ेडरर!
नंबर वन टेनिस खिलाड़ी फ़ेडरर को एक ग़ैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने पटखनी दी
रोजर फ़ेडररचौथी बार ख़िताबी जीत
स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने लगातार चौथी बार यूएस ओपन का ख़िताब जीता.
रोजर फेडररफ़ेडरर ने दी मात
क्ले कोर्ट पर नडाल को पहली बार हरा फ़ेडरर ने हैम्बर्ग मास्टर्स जीता.
इससे जुड़ी ख़बरें
फिर फ़ाइनल में फ़ेडरर और नडाल
04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
जोकोविच को पुरुष वर्ग का ख़िताब
24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
अरे! ये किससे हार गए फ़ेडरर?
23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>