|
फ़ेडरर और नडाल के बीच 'ड्रीम फ़ाइनल' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रेंच ओपन के पुरुषों के फ़ाइनल में एक बार फिर रफ़ाएल नडाल और रॉजर फ़ेडरर आमने सामने हैं. मुकाबला रविवार को है. रोलाँ गैरो के पिछले दो ख़िताबी भिड़ंत में नडाल से शिकस्त झेलने वाले फ़ेडरर ने सेमीफ़ाइनल में मोंफिल्स को 6-2, 5-7, 6-3, 7-5 से हराया था. पहले सेमीफ़ाइनल में रफ़ाएल नडाल ने नोवाक जोकोविच को 6-4, 6-2, 7-6 से हराया था. क्ले के बादशाह कहे जाने वाले मौजूदा चैंपियन नडाल लगातार चौथी बार ताज अपने नाम कर ब्योन बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सपना संजोए हुए हैं. दोनों खिलाड़ी पिछले चार फ़ाइनल में आपस में टकरा चुके हैं. जोकोविच को हराने के बाद नडाल ने कहा कि वो अपने सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म की ओर लौट रहे हैं. तीन बार के चैंपियन का कहना था, "हो सकता है जिस तरह के मुक़ाबले की उम्मीद मुझे थी, वैसा नहीं रहा. मैं जहाँ चाह रहा था वहाँ शॉट मार रहा था. फ़ोरहैंड और बैकहैंड दोनों पर मैं मज़बूत साबित हुआ." कड़ा संघर्ष
फ़ेडरर ने फ़ाइनल में पहुँचने की मुहिम की शुरुआत धमाकेदार की और फ़्रेंच प्रतिद्वंद्वी को पहले सेट में हराने के बाद जोश से भरे दिखाई दिए. लेकिन मोंफिल्स ने ज़बर्दस्त वापसी की और दूसरे सेट में स्कोर बराबर कर लिया. तीसरे सेट में फ़ेडरर को ब्रेक मिला और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. चौथे सेट में मोंफिल्स के पास चार ब्रेक प्वाइंट थे और उन्होंने चुनौतीपूर्वक दो मैच प्वाइंट बचाए लेकिन तीन घंटे पाँच मिनट तक चले इस मुक़ाबले में जीत का सेहरा फ़ेडरर के सिर बंधा. | इससे जुड़ी ख़बरें सफ़ीना और इवानोविच में ख़िताबी भिड़ंत05 जून, 2008 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनलः मैनफ़िल्स से भिड़ेंगे फ़ेडरर05 जून, 2008 | खेल की दुनिया सफ़ीना ने शरापोवा को हराया02 जून, 2008 | खेल की दुनिया शारापोवा और फ़ेडरर चौथे दौर में पहुँचे01 जून, 2008 | खेल की दुनिया लिएंडर पेस फ़्रेंच ओपन के तीसरे दौर में31 मई, 2008 | खेल की दुनिया बोपन्ना और क़ुरैशी की जोड़ी बाहर30 मई, 2008 | खेल की दुनिया नडाल और शरापोवा दूसरे दौर में28 मई, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और जोकोविच दूसरे दौर में26 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||