|
वीनस पाँचवीं बार विंबलडन चैम्पियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की वीनस विलियम्स ने इस साल विंबलडन का ख़िताब जीत लिया है. उन्होंने फ़ाइनल में अपनी बहन सरीना विलियम्स को सीधे सेटों में 7-5 और 6-4 से हरा दिया. वीनस विलियम्स ने पाँचवीं बार ये ख़िताब जीता है. दोनों बहनों के बीच तीसरी बार विंबलडन फ़ाइनल में भिड़ंत हुई है. इससे पहले दो बार सरीना विलियम्स ने जीत हासिल की थी. वीनस पिछले साल भी विंबलडन चैम्पियन बनी थी. इस साल फ़ाइनल में सरीना ने शानदार शुरुआत की. पहले गेम में ही उन्होंने वीनस की सर्विस ब्रेक कर दी. एक समय वे 3-1 से आगे थी. लेकिन एकाएक वीनस जैसे फ़ॉर्म में आ गई. उन्होंने सरीना की सर्विस ब्रेक करके मैच में वापसी की. पहले सेट में उन्होंने सरीना को परेशान करना शुरू किया. वापसी उनके शॉट्स में भी एकाएक तेज़ी आ गई और कोर्ट के चक्कर लगाते-लगाते सरीना की परेशानी बढ़ने लगी. वीनस को अपने इस बेहतरीन खेल का लाभ भी मिला और उन्होंने एक बार फिर सरीना की सर्विस ब्रेक की.
आख़िरकार पहले सेट में उन्होंने 7-5 से जीत हासिल की. दूसरे सेट में वीनस ने अच्छी शुरुआत की और सरीना का सर्विस भी ब्रेक किया. सरीना ने भी वीनस की सर्विस ब्रेक की और स्कोर बराबर हो गया. इसके बावजूद पलड़ा वीनस का ही भारी रहा. उनके दमदार शॉट्स सरीना को परेशान करते रहे और सरीना कोर्ट पर थकी हुई भी नज़र आईं. 5-4 के स्कोर पर उन्होंने फिर सरीना की सर्विस ब्रेक की और दूसरा सेट 6-4 से जीत लिया. इस तरह उन्होंने पाँचवीं बार विंबलडन का सिंगल्स ख़िताब जीतने में सफलता पाई. | इससे जुड़ी ख़बरें फिर फ़ाइनल में फ़ेडरर और नडाल04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया की चुनौती ख़त्म03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें सेमीफ़ाइनल में पहुँची02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया उलटफेर के बीच फ़ेडरर-नडाल आगे बढ़े01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पेस-ड्लोही की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पेस डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में30 जून, 2008 | खेल की दुनिया दूसरी वरीयता प्राप्त यान्कोविच भी बाहर30 जून, 2008 | खेल की दुनिया विंबलडनः डबल्स के तीसरे राउंड में सानिया29 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||