|
यूएस ओपन में नहीं खेलेंगी सानिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा साल की आख़िरी ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता यूएस ओपन में नहीं खेलेंगी. बीजिंग ओलंपिक में भी सानिया मिर्ज़ा कलाई की चोट के कारण अपना पहला मैच पूरा नहीं खेल पाई थी. डॉक्टरों ने सानिया को तीन सप्ताह आराम की सलाह दी है. यूएस ओपन टेनिस प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो रही है. एक बयान जारी करके सानिया के यूएस ओपन में नहीं खेलने की जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया है- सानिया को उनके डॉक्टर ने तीन सप्ताह आराम करने की सलाह दी है. मार्च में सानिया की कलाई में चोट लगी थी और अप्रैल में उन्होंने ऑपरेशन भी कराया था. बीजिंग ओलंपिक में पहले दौर के मैच के दौरान ही सानिया मिर्ज़ा की चोट फिर उबर गई और उन्हें मैच से हटना पड़ा. हालाँकि उस समय वे पहला सेट हार गई थी और दूसरे सेट में भी पीछे चल रही थी. निराशा इस साल फ़्रेंच ओपन में भी सानिया ने हिस्सा नहीं लिया था. सानिया ने यूएस ओपन में न खेल पाने पर निराशा व्यक्त की है. सानिया ने कहा, "मैंने यूएस ओपन में हमेशा अच्छा खेल दिखाया है. कलाई की चोट के कारण यूएस ओपन में नहीं खेल पाने पर मैं काफ़ी निराश हूँ." सानिया के नहीं खेल पाने के कारण यूएस ओपन के सिंगल्स मुक़ाबलों में भारत का कोई भी खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा. प्रकाश अमृतराज और सुनीता राव प्रतियोगिता के लिए क्वालीफ़ाई नहीं कर पाए. डबल्स में लिएंडर पेस और महेश भूपति ज़रूर हिस्सा लेंगे लेकिन अलग-अलग साथी खिलाड़ियों के साथ. | इससे जुड़ी ख़बरें रोते हुए मैच से हटीं सानिया11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'मेडल जीतना ही मेरा लक्ष्य है'09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया की चुनौती ख़त्म03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया देश में खेलने से फ़िलहाल तौबा!04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में हारी27 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भूपति जीते, सानिया और बोपन्ना हारे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वीनस से हारीं सानिया मिर्ज़ा19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया के विज्ञापन की शूटिंग पर विवाद11 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||