|
विलियम्स बहनें ओलंपिक से बाहर हुईं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीजिंग ओलंपिक के टेनिस मुक़ाबलों में भारी उलटफेर हुआ है. महिला टेनिस की बेताज बादशाह मानीं जानेवाली विलियम्स बहनें सरीना और वीनस दोनों सिंगल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में हार गईं है. इसके पहले रोजर फ़ेडरर सिंगल्स मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल मैच अमरीका के जेम्स ब्लेक ने सीधे सेटों में हार गए थे. फ़्रेंच ओपन और विंबलडन के फ़ाइनल में रफ़ाएल नडाल के हाथों मिली हार के बाद फ़ेडरर ओलंपिक में पदक जीतकर अपना रुतबा दिखाना चाहते थे. दूसरी ओर चीन की ली ना ने सातवीं वरीयता प्राप्त वीनस विलियम्स को सीधे सेटों में 7-5, 7-5 से हरा दिया. जीत से उत्साहित ली ने कहा कि इस जीत का जश्न मनाने का अभी उनके पास वक्त नहीं है क्योंकि अभी कई मैच बाकी हैं. दूसरी और रूस की एलेना देमेंतिएवा ने सरीना विलयम्स को 3-6, 6-4, 6-3 के कड़े मुक़ाबले में हरा दिया. जीत के बाद एलेना देमेंतिएवा ने कहा,'' मैं सेमी फ़ाइनल में पहुँचने को लेकर उत्साहित हूँ. लेकिन मैं पदक के बारे में नहीं सोच रही हूँ.'' ग़ौरतलब है कि वीनस विलियम्स ने इस साल विंबलडन का ख़िताब जीता था. उन्होंने फ़ाइनल में अपनी बहन सरीना विलियम्स को सीधे सेटों में हरा दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें वीनस पाँचवीं बार विंबलडन चैम्पियन05 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में विलियम्स बहनों की टक्कर03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें सेमीफ़ाइनल में पहुँची02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया की चुनौती ख़त्म03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर हारे, नडाल हो सकते हैं नंबर एक01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सरीना बंगलौर ओपन की सिरमौर09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया वीनस को हराकर सरीना फ़ाइनल में08 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||