|
सरीना बंगलौर ओपन की सिरमौर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की सरीना विलियम्स ने बंगलौर ओपन टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है. फ़ाइनल में उन्होंने स्विट्ज़रलैंड की पैटी श्निडर को सीधे सेटों में 7-5 और 6-3 से मात दी. इस साल सरीना विलियम्स का ये पहला ख़िताब है. ख़िताबी जीत के बाद उन्हें 95,500 डॉलर की पुरस्कार राशि मिली. पहली बार बंगलौर ओपन में हिस्सा ले रही सरीना विलियम्स को तीसरा वरीयता मिली हुई थी जबकि श्निडर को चौथी वरीयता प्राप्त थी. पैटी श्निडर ने पहले सेट में सरीना को अच्छी टक्कर दी. और दूसरे सेट में तो एक समय वे 3-1 से आगे थी. लेकिन आठ ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सरीना ने सही समय पर अपना अनुभव दिखाया और दूसरे सेट में ही जीत हासिल करके मैच को तीसरे सेट में जाने ही नहीं दिया. संघर्ष सरीना ने पहला सेट 7-5 और दूसरा सेट 6-3 से जीता. फ़ाइनल क़रीब एक घंटे 25 मिनट तक चला. यानी दूसरे सेट में सरीना ने लगातार पाँच गेम जीते. सरीना ने सेमी फ़ाइनल में अपनी बहन वीनस विलियम्स को मात दी थी. जबकि पैटी श्निडर ने सेमी फ़ाइनल में चीन की यान ज़ी को हराया था. ख़िताब जीतने के बाद गदगद नज़र आ रही सरीना ने कहा, "भारत में आना और यहाँ आकर ख़िताब जीतना बहुत अच्छा लगा. एक सप्ताह पहले मुझे इस पर भी भरोसा नहीं था कि मैं भारत आ पाऊँगी. लेकिन साल का पहला ख़िताब जीतने के बाद ये दौरा मेरे लिए ख़ास बन गया है." मैच के बाद पैटी श्निडर ने स्वीकार किया कि सरीना विलियम्स उनके लिए काफ़ी मज़बूत साबित हुईं. श्निडर ने कहा कि उन्होंने अपनी ओर से अच्छी कोशिश की लेकिन दूसरा सेट वे बचा नहीं पाईं. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस को हटाने पर अड़े महेश भूपति28 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'पेस के ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल'24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया देश में खेलने से फ़िलहाल तौबा!04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया शारापोवा ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन 26 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया एशिया की नंबर वन खिलाड़ी28 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया नडाल को हराकर सनसनी फैलाई सोंगा ने24 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया येलेना ने सरीना को बाहर किया22 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सरीना के बाद हेना हार्डिन भी बाहर हुईं22 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||