|
नडाल को हराकर सनसनी फैलाई सोंगा ने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस के गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जो विल्फ्रे़ड सोंगा ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल को तीन सीधे सेटों में हराकर सनसनी फैला दी है. 22 वर्षीय विल्फ्रे़ड सोंगा ने नडाल को 6-2, 6-3, 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल दौर में प्रवेश कर लिया है, वे पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फ़ाइनल दौर में पहुँचे हैं. विल्फ्रेंड सोंगा ने इंग्लैंड के नंबर वन खिलाड़ी एंडी मरे को पहले ही राउंड में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. मुक़ाबला पूरी तरह एकतरफ़ा रहा और नडाल पूरे मैच के दौरान मैदान पर चारों तरफ़ भागते नज़र आए, मैच दो घंटे से भी कम समय में ख़त्म हो गया. शुक्रवार को दूसरे सेमीफ़ाइनल में रॉजर फ़ेडरर का मुक़ाबला नोवाक योकोविच से होगा, इस मैच के विजेता से विल्फ्रेड सोंगा की टक्कर फ़ाइनल में होगी. सोंगा अपना सिर्फ़ पाँचवा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रहे हैं और उन्होंने ख़ुद माना कि वे ख़ुद से ऐसे प्रदर्शन की आशा नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा, "यह अदभुत, अविश्वसनीय प्रदर्शन था, मैं किसी तरह रुकने का नाम नहीं ले रहा था, मैंने हर गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश की और सारे शॉट सही लगे, और क्या कह सकता हूँ मैं?" वे कहते हैं, "मैं कोर्ट पर ऐसे दौड़ रहा था जैसे पहले कभी नहीं दौड़ा, सब कुछ बिल्कुल परफ़ेक्ट था, मेरे परिवार का तो जैसे सपना पूरा हो गया, फ्रांस में लोग बहुत ख़ुश हैं. मैं फ़ाइनल में ज़ोरदार खेलने की कोशिश करूँगा." सोंगा ने पूरे मैच पर नियंत्रण बनाए रखा, तीसरे सेट के दूसरे गेम से पहले तक नडाल एक बार भी ब्रेक प्वाइंट तक नहीं पहुँच सके. अगर वे ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत जाते हैं तो वे 1928 के बाद से ऐसा करने वाले पहले फ्रांसीसी खिलाड़ी होंगे. 1928 में ज्याँ बोराटा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था. | इससे जुड़ी ख़बरें हिंगिस पर दो साल की पाबंदी04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया शरापोवा और रॉडिक अगले दौर में पहुँचे14 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भूपति जीते, सानिया और बोपन्ना हारे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया नज़र को लेकर बदलता नज़रिया15 सितंबर, 2004 | खेल की दुनिया विंबलडन में चमकते भारतीय02 जुलाई, 2003 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||