|
सरीना के बाद हेना हार्डिन भी बाहर हुईं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मंगलवार को महिलाओं के वर्ग में दो बड़े उल्टफेर देखने को मिले. एक ओर जहाँ नंबर एक खिलाड़ी जस्टिन हेना हार्डिन प्रतियोगिता से बाहर हो गईं तो पिछले साल की विजेता सरीना विलियम्स को भी हार का मुँह देखना. रूस की मारिया शरापोवा ने ज़बरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फ़ाइनल में जस्टिन हेना हार्डिन को 6-4, 6-0 से धो डाला. शरापोवा ने मैच में शानदार ग्राउंडस्ट्रोक लगाए और जस्टिन के पास उनका कोई जवाब नहीं था. जस्टिन हेना हार्डिन इस प्रतियोगिता में पूरी फ़ॉर्म में नही दिखी हैं और इस मैच में भी कुछ ऐसा ही था. जस्टिन हेना हार्डिन से हुए पिछले आठ मैचों में से 20 वर्षीय शरापोवा केवल दो ही जीत पाईं हैं लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग रही. शरापोवा-येलेना का मुक़ाबला
पहले सेट में तो हार्डिन ने फिर भी कुछ डटकर मुक़ाबला किया लेकिन दूसरा सेट तो मानो एक-तरफ़ा ट्रेफ़िक की तरह था. वर्ष 2002 के बाद से पहली बार ऐसा हुआ कि जस्टिन 6-0 से कोई सेट हारी हों. जीत के बाद 20 साल की शरापोवा ने कहा," मैं इस बात पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही थी कि हेना हार्डिन का पिछला रिकॉर्ड क्या है या फिर उन्होंने कितने ख़िताब जीते हैं. ये सोचकर बहुत अच्छा लगता है कि आप मैदान पर जाकर हेना हार्डिन जैसी बेहतरीन खिलाड़ी को हराते हैं." 25 वर्षीय जस्टिन हेना हार्डिन पिछले कुछ समय से घुटने की चोट से परेशान हैं लेकिन उन्होंने इस चोट को हार की वजह नहीं बताया. उनका कहना था, "शरापोवा ऐसी खिलाड़ी लग रही थीं जो आत्मविश्वास से भरी हुई थी, वे आक्रामक थीं. पिछले कुछ हफ़्तों में शरापोवा में काफ़ी सुधार आया है. मुझे पता था मैं पूरी तरह ठीक नहीं हूँ, इसलिए मैं थोड़ा घबराई हुई थी. लेकिन इसे एक बहाने के तौर पर नहीं माना जा सकता है. शरापोवा मैदान पर मुझसे बेहतर थीं." शरापोवा पिछली बार फ़ाइनल में सरीना विलियम्स से हार गई थीं. लेकिन इस बार सरीना विलियम्स कवार्टर फ़ाइनल दौर में ही बाहर हो गई हैं. तीसरी वरीयता प्राप्त येलना यान्कोविच ने पिछले साल की विजेता सरीना विलियम्स को सीधे सेटों में हरा दिया. येलेना ने सरीना को 6-3,6-4 से क्वार्टर फ़ाइनल में हराया. पाँचवीं वरियता प्राप्त शरापोवा का मुक़ाबला अब येलेना येलना यान्कोविच से होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें भूपति जीते, सानिया और बोपन्ना हारे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया शरापोवा, हार्डिन और नडाल तीसरे दौर में16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति जीते, पेस पराजित20 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया दूसरे दौर में पहुँचीं15 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वीनस से हारीं सानिया मिर्ज़ा19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||